ETV Bharat / state

doctors strike: जैन मेडिकल कॉलेज के सीएमओ की पिटाई, हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर, भटक रहे मरीज - सीएमओ नरेश कुमार की पिटाई

एएमयू के जैन मेडिकल कॉलेज में तीमारदार और डॉक्टर के बीच मारपीट को लेकर जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल कर दी. जिसके चलते इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई. डॉक्टरों के हड़ताल से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

doctors strike
doctors strike
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:53 PM IST

अलीगढ़ः एएमयू के जैन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. शनिवार देर शाम तीमारदार और डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर ने अपना काम बंद कर दिया, जिससे मरीजों को परेशानी बढ़ गई. वहीं. इलाज के लिए आ रहे नए मरीज को भी इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया जा रहा है. घटना के बाद से जूनियर डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये था मामला

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार, 18 साल का अरमान नाम का युवक जैन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया था. उस समय उसने सर दर्द की परेशानी बताई थी. वहीं, डॉक्टरों ने उसकी आंख में ड्रॉप डालकर चेक किया. इस दौरान आंख की पुतली फैल गई. जिसको लेकर के तीमारदार और डॉक्टर में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. बीच बचाव में आए सुरक्षाकर्मियों के कपड़े भी फट गए. वहीं, तीमारदार ने मेडिकल कॉलेज के सीएमओ नरेश कुमार की भी पिटाई कर दी.

अरमान के साथ आए तीमारदारों ने बेहतर इलाज की मांग को लेकर विवाद गहरा दिया. मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्रॉक्टर ऑफिस के सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मशक्कत करके सीएमओ नरेश कुमार को भीड़ से बचाया. बताया जा रहा है कि मारने वाले लड़के एएमयू स्टूडेंट है. इस विवाद के बाद डॉक्टरो ने एमरजेंसी सेवा ठप कर हड़ताल कर दिया. काम ठप होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.

एटा से आई भूरी देवी ने बताया कि उनके 15 साल की बेटी के पैर में कैंसर है और अब डॉक्टर इमरजेंसी में भर्ती नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एटा से पैसा खर्च कर मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई. लेकिन यहां विवाद के चलते डॉक्टर मरीज को देख नहीं रहे हैं.

वहीं, नगला मसानी से आई रेनू ने बताया कि उनके बेटे के पेट में बहुत दर्द है. तबीयत खराब है लेकिन डॉक्टर देख नहीं रहे हैं. डॉक्टरों के स्ट्राइक पर जाने से मरीज मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल की शरण में जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीज इलाज के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों ने काम नहीं कर रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers vs WFI : डब्ल्यूएफआई ने अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के आरोपों को खारिज किया

अलीगढ़ः एएमयू के जैन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. शनिवार देर शाम तीमारदार और डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर ने अपना काम बंद कर दिया, जिससे मरीजों को परेशानी बढ़ गई. वहीं. इलाज के लिए आ रहे नए मरीज को भी इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया जा रहा है. घटना के बाद से जूनियर डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये था मामला

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार, 18 साल का अरमान नाम का युवक जैन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया था. उस समय उसने सर दर्द की परेशानी बताई थी. वहीं, डॉक्टरों ने उसकी आंख में ड्रॉप डालकर चेक किया. इस दौरान आंख की पुतली फैल गई. जिसको लेकर के तीमारदार और डॉक्टर में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. बीच बचाव में आए सुरक्षाकर्मियों के कपड़े भी फट गए. वहीं, तीमारदार ने मेडिकल कॉलेज के सीएमओ नरेश कुमार की भी पिटाई कर दी.

अरमान के साथ आए तीमारदारों ने बेहतर इलाज की मांग को लेकर विवाद गहरा दिया. मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्रॉक्टर ऑफिस के सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मशक्कत करके सीएमओ नरेश कुमार को भीड़ से बचाया. बताया जा रहा है कि मारने वाले लड़के एएमयू स्टूडेंट है. इस विवाद के बाद डॉक्टरो ने एमरजेंसी सेवा ठप कर हड़ताल कर दिया. काम ठप होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.

एटा से आई भूरी देवी ने बताया कि उनके 15 साल की बेटी के पैर में कैंसर है और अब डॉक्टर इमरजेंसी में भर्ती नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एटा से पैसा खर्च कर मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई. लेकिन यहां विवाद के चलते डॉक्टर मरीज को देख नहीं रहे हैं.

वहीं, नगला मसानी से आई रेनू ने बताया कि उनके बेटे के पेट में बहुत दर्द है. तबीयत खराब है लेकिन डॉक्टर देख नहीं रहे हैं. डॉक्टरों के स्ट्राइक पर जाने से मरीज मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल की शरण में जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीज इलाज के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों ने काम नहीं कर रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers vs WFI : डब्ल्यूएफआई ने अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के आरोपों को खारिज किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.