अलीगढ़: घरेलू विवाद में महिला बीडीसी सदस्य को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में महिला को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जे एन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है.
क्या है पूरा मामला
- बीडीसी सदस्य भूरी सिंह का उनकी ननद से पशुओं का घूर उठाने को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद इस कदर बढ़ गया कि परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए.
- जब बीडीसी सदस्य भूरी सिंह ने ननद की बात का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
- इस घटना में जगबीर, सोनू, हिमेश, राहुल और रवि शामिल हैं.
- देवरानी सोनू ने भूरी देवी से मारपीट की, जबकि हिमेश ने भूरी देवी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.
- इस दौरान हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
- परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पहले से चल रहा विवाद
- बीडीसी सदस्य और उनकी ननद के बीच विवाद पहले भी हुआ था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
- इस मामले में भूरी देवी के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.
- महिला करीब 70 प्रतिशत जली है.
बीडीसी सदस्य भूरी देवी को जलाने का प्रयास किया गया है. इस मामले में मुकदमा लिखा गया है. भूरी देवी ने अपने देवर और देवरानी पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. पशुओं का घूर उठाने को लेकर विवाद चल रहा था .
-आकाश कुलहरी, एसएसपी , अलीगढ़