अलीगढ़: जिले के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के शाहजमाल इलाके में भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं घायल भाजपा नेता का मेडिकल परीक्षण होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने इसे सेल्फ इंजरी व अल्कोहल का सेवन बताया.
दरअसल, थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के शाहजमाल निवासी जमील अहमद का किसी बात को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया. जमील अहमद काफी समय पहले बीजेपी की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए थे, जो कि अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महावीरगंज के उपाध्यक्ष हैं.
उन्होंने बताया कि जब से वह बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से स्थानीय लोग इसका विरोध करते आ रहे हैं. झगड़े के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर घायल भाजपा नेता का मेडिकल परीक्षण कर रही डॉक्टरों की टीम ने भाजपा नेता को लगी चोटों को सेल्फ इंजरी व अल्कोहल का सेवन बताया. जमील अहमद की शिकायत पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शिक्षिका गई थी भैया दूज मनाने, वापस आयी तो घर मिला 'साफ'
इकरार और जमील नाम के दो व्यक्तियों के बीच लड़ाई -झगड़े का मामला है. सात-आठ दिन पहले भी उन दोनों के बीच में लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिसमें उन लोगों ने अभियोग पंजीकृत करया है. कल रात भी घटना के संबंध में इन्होंने तहरीर दी है. दोनों के अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि जो साक्ष्य हैं, उसके आधार पर सही कार्रवाई करें.
-अभिषेक कुमार, एसपी सिटी