ETV Bharat / state

कश्मीर में हो रही हत्याओं के विरोध में AMU छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:28 PM IST

कश्मीर में हत्याओं को लेकर रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने सरकार पर भी सवाल उठाते आरोप लगाया कि हिंसक गतिविधियों पर रोक लगाने में एजेंसियां नाकाम हैं.

छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च.
छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च.

अलीगढ़ : कश्मीर में हत्याओं को लेकर रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ उनके दुःख में खड़े हैं. जुल्म करने वालों का समर्थन नहीं करते हैं. छात्रों ने सरकार पर भी सवाल उठाते आरोप लगाया कि हिंसक गतिविधियों पर रोक लगाने में एजेंसियां नाकाम हैं. कश्मीर में मौत पर सिर्फ सियासत हो रही है.

कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर रोक नहीं लग पा रहा है. जिसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. इसको लेकर के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से लेकर बाबे सैय्यद गेट तक मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 29 लोगों की हत्या कर दी गई. जिसमें हिंदू के साथ मुसलमान भी शामिल हैं. वहां मौजूद पुलिस एजेंसी अपराधियों को पकड़ने में नाकाम हैं.

छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च.

इस मुद्दे को लेकर अफवाहें फैलाई जाती हैं और इस पर सियासत की जाती है. एएमयू छात्र जानिब हसन ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर बवाल न खड़ा किया जाए. देश की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब है. कश्मीर में हो रही मौतों को हिंदू-मुस्लिम का रंग न दिया जाएं. सियासी वोट बटोरने का काम न किया जाए. कश्मीर में हो रही मौतों पर सियासत बंद किया जाए. क्योंकि देश में भाईचारे की बहुत जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में धारा-144 लागू, बिना अनुमति अब नहीं कर सकेंगे जनसभा और प्रदर्शन

छात्र जानिब हसन ने बताया कि कैंडल मार्च निकालकर बताना चाहते हैं कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. जो जुल्म करेगा, उसका विरोध किया जाएगा. कश्मीर में हिंसक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को पुलिस एजेंसी पकड़ने में नाकाम है. छात्रों ने मांग की है कि हिंसक गतिविधियों में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया जाए.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में सात लोगों की हत्या हो चुकी है. गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बंदूकधारियों ने एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उसी स्कूल के एक अध्यापक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला.

अलीगढ़ : कश्मीर में हत्याओं को लेकर रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ उनके दुःख में खड़े हैं. जुल्म करने वालों का समर्थन नहीं करते हैं. छात्रों ने सरकार पर भी सवाल उठाते आरोप लगाया कि हिंसक गतिविधियों पर रोक लगाने में एजेंसियां नाकाम हैं. कश्मीर में मौत पर सिर्फ सियासत हो रही है.

कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर रोक नहीं लग पा रहा है. जिसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. इसको लेकर के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से लेकर बाबे सैय्यद गेट तक मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्रों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 29 लोगों की हत्या कर दी गई. जिसमें हिंदू के साथ मुसलमान भी शामिल हैं. वहां मौजूद पुलिस एजेंसी अपराधियों को पकड़ने में नाकाम हैं.

छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च.

इस मुद्दे को लेकर अफवाहें फैलाई जाती हैं और इस पर सियासत की जाती है. एएमयू छात्र जानिब हसन ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर बवाल न खड़ा किया जाए. देश की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब है. कश्मीर में हो रही मौतों को हिंदू-मुस्लिम का रंग न दिया जाएं. सियासी वोट बटोरने का काम न किया जाए. कश्मीर में हो रही मौतों पर सियासत बंद किया जाए. क्योंकि देश में भाईचारे की बहुत जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में धारा-144 लागू, बिना अनुमति अब नहीं कर सकेंगे जनसभा और प्रदर्शन

छात्र जानिब हसन ने बताया कि कैंडल मार्च निकालकर बताना चाहते हैं कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. जो जुल्म करेगा, उसका विरोध किया जाएगा. कश्मीर में हिंसक गतिविधियों में शामिल अपराधियों को पुलिस एजेंसी पकड़ने में नाकाम है. छात्रों ने मांग की है कि हिंसक गतिविधियों में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया जाए.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में सात लोगों की हत्या हो चुकी है. गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बंदूकधारियों ने एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उसी स्कूल के एक अध्यापक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.