अलीगढ़: जिले में डेढ़ माह पूर्व मथुरा से गायब हुई किशोरी और उसके दोस्त की हत्या का थाना देहली गेट पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सर्विलांस की मदद से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मृतक युवक के पांच दोस्तों ने किशोरी पर एक युवक से शादी करने का दबाव बनाया था. विरोध करने पर किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. अगले दिन पुलिस के डर से मृतक किशोरी के दोस्त राहुल को भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, गुड़िया पत्नी इकबाल निवासी नीवरी ने चार नवंबर को थाना दिल्ली गेट पर अपनी बेटी के गायब होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि किशोरी मथुरा के थाना हाईवे स्थित माहौली इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. इस दौरान ब्यूटी पार्लर पर आने वाले थाना खैर निवासी राहुल से किशोरी की दोस्ती हो गई. जांच में पता चला कि राहुल भी अचानक गायब हो गया. इस पर पहले तो पुलिस का शक राहुल पर गया, मगर राहुल की खोज शुरू हुई तो उसके परिवार वालों ने राहुल की गुमशुदगी भी थाना हाईवे मथुरा में दर्ज करा रखी थी. इस पर थाना देहली गेट पुलिस ने सर्विलांस टीम का सहारा लिया तो इसमें राहुल के पांच दोस्त ललित निवासी श्याम नगर थाना वृंदावन मथुरा, सुनील और पप्पू निवासी कहरिया थाना मांट मथुरा, कलुआ निवासी थाना खैर और सौरभ निवासी बिहार के नाम सामने आए.
जांच में पता चला कि यह पांचों किशोरी पर बुरी नजर रखने लगे थे. इसमें से कलुआ अविवाहित था और वह अक्सर अपने दोस्तों से शादी कराने की बात करता था. इसी दौरान पांचों ने यह साजिश रची थी कि क्यों न राहुल को बुलाकर किशोरी से कलुआ की शादी करा दी जाए. इसी साजिश के तहत पांचों दोस्तों ने राहुल को भरोसे में लेकर किशोरी को घुमाने के बहाने मथुरा बुला लिया और रात में राहुल को अलग कर किशोरी पर कलुआ से शादी करने का दबाव बनाया गया. मगर किशोरी ने विरोध करते हुए पुलिस में खबर करने की धमकी दे दी. इस पर पांचों युवकों ने किशोरी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद धान के पुआल में पेट्रोल छिड़ककर शव को जला दिया.
अगले दिन राहुल ने जब पांचों दोस्तों से किशोरी के बारे में पूछा तो किसी ने सही जवाब नहीं दिया. बाद में जब उसे हत्या की खबर लगी तो पुलिस के पास जाने की धमकी देने लगा. इस पर पांच युवक राहुल को गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के अवशेष बरामद कर घटना का खुलासा किया है.