अलीगढ़ : जिले के नुमाइश ग्राउंड पर लगी औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में जिला जेल के कैदियाें के बनाए शिवलिंग, गदा आदि भी रखे गए हैं. जेल की चारदीवारी के बीच कैदियाें ने लकड़ी से शंख, शिवलिंग, गदा तैयार किए हैं. कैदियाें के इस हुनर की पीएम नरेंद्र मोदी भी जमकर तारीफ कर चुके हैं. जेल प्रशासन ने अब इन सामानाें की प्रदर्शनी लगवा दी है. लोग इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. बिक्री से मिलने वाली रकम काे जेल प्रशासन कैदियाें काे देगा.
बता दें कि अलीगढ़ औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का इतिहास काफी पुराना है. यह प्रदर्शनी लगभग 170 वर्ष से लगती आ रही है. प्रदर्शनी में तरह-तरह की दुकानें लगने के अलावा रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला अधिकारी की देखरेख में 1 महीने तक कराया जाता है. इस प्रदर्शनी में देश भर के हर शहर से लोग अपनी दुकान लगाते हैं. जिले के अलावा आसपास के जिलाें से भी लाेग खरीदारी के लिए आते हैं.
जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदर्शनी में इस बार जेल में बंदियों द्वारा बनाए गए सामानाें की भी दुकानें लगाई गईं हैं. कैदी लगातार कई तरह के सामानाें काे बनाने में लगे हैं. पुरुष बंदियों ने लकड़ी के शंख, लकड़ी की गदा, लकड़ी की शिवलिंग बनाई है. इसके अलावा महिला बंदियाें ने चूड़ियां, कान में पहनने वाले बुंदे, घर सजाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स झालर तैयार की है. लाेग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.
जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य यह है कि जनता के बीच बंदियों के बनाए हुए उपकरण आसानी से पहुंच सके. इसके अलावा जनता में बंदियों के प्रति सकारात्मक साेच भी विकसित हाे सके. इस पहल से बंदियाें का मनाेबल भी बढ़ेगा. कारागार मंत्री की ओर से यूपी की विभिन्न जिलों में बने उपकरणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे गिफ्ट किया गया था. इनमें से कैदियों द्वारा बनाए शिवलिंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने जमकर तारीफ की थी.
प्रदर्शनी में खरीदारी करने आई महिला एकता ने बताया कि हम लोग लंबे समय से प्रदर्शनी में आते रहे हैं. पहली बार हमें इतनी अच्छी चीजें देखने को मिली हैं. महिला और पुरुष कैदियाें ने बेहद खूबसूरत सामान बनाए हैं. हम लोग जेल में बंद बंदियों की किसी भी तरीके से मदद नहीं कर सकते, इसलिए उनके बनाए सामानाें की ही जमकर खरीदारी कर उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : टॉप 10 टैटू आर्टिस्ट्स की लिस्ट में रचित जादौन हुए शुमार, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी