ETV Bharat / state

अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का किया एलान

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:32 PM IST

अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अलीगढ़ में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान किया. अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अलीगढ़ में चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की, जिसमें गठबंधन को समर्थन देने पर सहमति बनी.

अलीगढ़ में आयोजित की गई अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति की प्रेसवार्ता

अलीगढ़: अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने जाट समाज को धोखा देने का काम किया है. अब समय आ गया है कि हमें जाट आरक्षण, जाटों के साथ अन्याय और अत्याचार पर एकजुट होकर आवाज उठानी है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जाट आरक्षण संघर्ष समिति गठबंधन के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी.

अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक नेजिले के बन्ना देवी क्षेत्र में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति के नाम पर 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. उस समय जाटों के वोट से भाजपा जीती थी. 2014 लोकसभा चुनाव में जाट समाज ने भाजपा को वोट देकर केंद्र की सत्ता में बैठाने का काम किया था,लेकिन अब वहीभाजपा जाटों के लिए दुश्मन बन गई है.

यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट प्रतिनिधियों को घर बुलाकर आरक्षण देने का वादा किया था. यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जाट प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन उनका जाट आरक्षण देने का वादा झूठा साबित हुआ.

प्रेसवार्ता करते अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक

यशपाल मलिक ने कहा कि देश के 13 राज्यों में 132 लोकसभा सीट जाट बाहुल्य हैं. 80 लोकसभा सीट पर हराने और जिताने में जाट समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि देश में सभी जातियों को आरक्षण है. 10 प्रतिशत सवर्ण जाति भी इस दायरे में आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में जाट और गैर जाट वाद कराकर फर्जी मुकदमे बाजी कराई गई, जिसमें 21 लोगों की शहादत ली गई. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को साथ में लेकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. 70 से 80 सीट जाट समाज की वजह से भाजपा हारेगी. वहीं कांग्रेस को कमजोर बताते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि यूपी में कांग्रेस कहीं खड़ी नजर नहीं आ रही है. राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है, लेकिन यूपी में पांच से सात सीट जीत जाए यही बड़ी बात होगी.

अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीन जाट प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस से चौधरी विजेंद्र सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चौधरी दीपक सिंह और गठबंधन से चौधरी अजीत बालियान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जाटों के वोट में बिखराव को रोकने के लिए अभी से ही सामाजिक संगठनों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि गठबंधन ही बीजेपी को हराने में सक्षम है. जाटों का वोट कांग्रेस की तरफ नहीं जा रहा है. दूसरे समुदाय का वोट लेने में गठबंधन सक्षम है, जिसमें दलित, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग के सहारे गठबंधन को यूपी में फायदा हो रहा है. इस वजह से गठबंधन को समर्थन देकर जाट बाहुल्य सीट पर भाजपा को हराने का प्रचार-प्रसार शुरू किया जा रहा है. यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन को जाट समाज ने वोट देने की घोषणा की है.

अलीगढ़: अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने जाट समाज को धोखा देने का काम किया है. अब समय आ गया है कि हमें जाट आरक्षण, जाटों के साथ अन्याय और अत्याचार पर एकजुट होकर आवाज उठानी है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जाट आरक्षण संघर्ष समिति गठबंधन के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी.

अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक नेजिले के बन्ना देवी क्षेत्र में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति के नाम पर 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. उस समय जाटों के वोट से भाजपा जीती थी. 2014 लोकसभा चुनाव में जाट समाज ने भाजपा को वोट देकर केंद्र की सत्ता में बैठाने का काम किया था,लेकिन अब वहीभाजपा जाटों के लिए दुश्मन बन गई है.

यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट प्रतिनिधियों को घर बुलाकर आरक्षण देने का वादा किया था. यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जाट प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन उनका जाट आरक्षण देने का वादा झूठा साबित हुआ.

प्रेसवार्ता करते अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक

यशपाल मलिक ने कहा कि देश के 13 राज्यों में 132 लोकसभा सीट जाट बाहुल्य हैं. 80 लोकसभा सीट पर हराने और जिताने में जाट समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि देश में सभी जातियों को आरक्षण है. 10 प्रतिशत सवर्ण जाति भी इस दायरे में आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में जाट और गैर जाट वाद कराकर फर्जी मुकदमे बाजी कराई गई, जिसमें 21 लोगों की शहादत ली गई. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को साथ में लेकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. 70 से 80 सीट जाट समाज की वजह से भाजपा हारेगी. वहीं कांग्रेस को कमजोर बताते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि यूपी में कांग्रेस कहीं खड़ी नजर नहीं आ रही है. राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है, लेकिन यूपी में पांच से सात सीट जीत जाए यही बड़ी बात होगी.

अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीन जाट प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस से चौधरी विजेंद्र सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चौधरी दीपक सिंह और गठबंधन से चौधरी अजीत बालियान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जाटों के वोट में बिखराव को रोकने के लिए अभी से ही सामाजिक संगठनों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि गठबंधन ही बीजेपी को हराने में सक्षम है. जाटों का वोट कांग्रेस की तरफ नहीं जा रहा है. दूसरे समुदाय का वोट लेने में गठबंधन सक्षम है, जिसमें दलित, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग के सहारे गठबंधन को यूपी में फायदा हो रहा है. इस वजह से गठबंधन को समर्थन देकर जाट बाहुल्य सीट पर भाजपा को हराने का प्रचार-प्रसार शुरू किया जा रहा है. यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन को जाट समाज ने वोट देने की घोषणा की है.

Intro:अलीगढ़ : अखिल भारत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने बीजेपी को हराने के लिए इस चुनाव में काम करना शुरू कर दिया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जाट समाज को धोखा देने का काम किया ह. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है . हमें जाट आरक्षण व जाटों के साथ अन्याय और अत्याचार पर एकजुट होकर आवाज उठानी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जाट समाज ने भाजपा को वोट देकर केंद्र की सत्ता में बैठाने का काम किया था. लेकिन अब वही भाजपा जाटों के लिए दुश्मन बन गई है. यशपाल मलिक ने बताया कि 26 मार्च 2015 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट प्रतिनिधियों को घर बुलाकर आरक्षण देने का वायदा किया था. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जाट प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर आरक्षण देने का वायदा किया था. लेकिन जाट आरक्षण देने का वादा झूठा निकला.


Body:देश के 13 राज्यों में 132 लोकसभा सीट जाट बाहुल्य है. 80 लोकसभा सीट पर हराने व जिताने में जाट समाज का महत्वपूर्ण योगदान है . यशपाल मलिक ने कहा कि देश में सभी जातियों को आरक्षण है. 10 प्रतिशत सवर्ण जाति भी इस दायरे में आ गई है. वहीं हरियाणा में जाट व गैर जाट वाद करा कर फर्जी मुकदमें बाजी कराई गई और 21 लोगों की शहादत ली गई. उन्होंने कहा कि दलित , पिछड़ा, अल्पसंख्यकों को साथ में लेकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे . 70 से 80 सीट जाट समाज की वजह से भाजपा हारेगी . यशपाल मलिक बन्ना देवी क्षेत्र में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विकास की राजनीति के नाम पर 2014 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. उस समय जाटों के वोट से भाजपा जीती थी. वहीं कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कहा कि यूपी में वह कहीं खड़ी नजर नहीं आ रही है. राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है . लेकिन यूपी में 5 से 7 सीट जीत जाए. तो बड़ी बात होगी.


Conclusion:वहीं अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीन जाट प्रत्याशी खड़े हैं. कांग्रेस से चौधरी विजेंद्र सिंह , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चौधरी दीपक सिंह और गठबंधन से चौधरी अजीत बालियान खड़े हैं. वहीं जाटों के वोट को बिखराव को रोकने के लिए अभी से ही सामाजिक संगठनों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा कि गठबंधन ही बीजेपी को हराने में सक्षम है . उन्होंने कहा कि जाटों का वोट कांग्रेस की तरफ नहीं जा रहा है. दूसरे समुदाय का वोट लेने में गठबंधन सक्षम है. जिस में दलित, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग के सहारे गठबंधन को यूपी में फायदा हो रहा है. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि जाट बाहुल्य सीट पर भाजपा को हराने का प्रचार प्रसार शुरू किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश में गठबंधन को जाट समाज ने वोट देने की घोषणा की है. इस दौरान अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई. जिसमें चुनाव संबंधी रणनीति पर विचार किया गया .

बाइट- यशपाल मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति

आलोक सिंह, अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.