अलीगढ़ : यूपी में अलीगढ़ मंडल के आसपास जिलों में लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी विनोद जाट के खिलाफ इगलास पुलिस ने एनएसए (राष्ट्र सुरक्षा कानून) की कार्रवाई की है. विनोद जाट फिलहाल आगरा जेल में निरुद्ध है और वह यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही है.
दरअसल बीते 16 जून 2020 को थाना इगलास क्षेत्र में उसने अपने गैंग के साथ अलीगढ़ शहर के स्क्रैप कारोबारी सुरेंद्र कुमार जिंदल का अपहरण कर विनोद जाट ने सनसनी फैला दी थी. व्यापारी का अपहरण के बाद उसने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. बाद में व्यापारी की पत्नी ने अपहरणकर्ताओं को 6 लाख रुपए पहुंचा कर उसको छुड़ाया था.
यूपी पुलिस का सिपाही था विनोद
विनोद जाट पुत्र राजवीर सिंह महामौनी थाना मुरसान जनपद हाथरस का निवासी है. यह यूपी पुलिस का सिपाही था. धीरे-धीरे अपराधियों के संपर्क में आकर वह अपराध करने लगा तो उसे बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद उसने आगरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मथुरा जैसे जिलों में ताबड़तोड़ अपराधों को अंजाम दिया. इस समय उसके खिलाफ अलीगढ़ समेत आसपास के जिलों में 28 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.