अलीगढ़: अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र (Gonda Police Station of Aligarh) में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग (62 year old) ने पुरानी रंजिश में बदले को अपने पड़ोसी के बेटे की फरसे से काटकर हत्या (Neighbor son murdered) कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. हालांकि, स्थानीयों की मानें तो उक्त घटना पुरानी रंजिश को केंद्र कर सामने आई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है.
दरअसल, उक्त घटना गोंडा थाना क्षेत्र के नगला बिरखू की है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोंडा थाना क्षेत्र के नगला बिरखू इलाके के निवासी हीरालाल आटे की चक्की चलाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि देर रात हीरालाल पड़ोसी चंद्रपाल के घर की छत पर सीढ़ी लगा कर गया. इस दौरान उसके हाथों में फरसा, तमंचा और कारतूस थे.
वहीं, छत पर चंद्रपाल का 24 वर्षीय बेटा कृष्णा सोया था. ऐसे में हीरालाल ने फरसे से उस पर हमला कर दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई तो वहीं, कृष्णा की मां शशि पर भी हीरालाल ने हमला किया, लेकिन इतने में उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
हालांकि, शोर की आवाज सुन इलाके के लोग जाग गए. वहीं, हीरालाल स्वयं को लोगों से घिरता देख अपने घर की ओर भागा और कमरा बंद कर खुद को तमंचे से गोली मार खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी जांच को पहुंच गई है. घटना में मृतक कृष्णा की मां शशि घायल बताई जा रही है और उसे इलाज को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें - मथुरा में बाथरूम को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
भले ही हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, लेकिन अभी भी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है. ऐसे में मामले की जांच में जुटी पुलिस परिवार और पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है. प्रकरण में अभी तक कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी मृतक हीरालाल अपने घर पर अकेला ही रहता था और उसके तीन बेटे हैं, जो कहीं बाहर काम करते हैं. हीरालाल घर पर ही चक्की चलाता था.
उक्त मामले में गोंडा थाना के नगला बिरखू चौकी इंचार्ज प्रतीक कुमार ने बताया कि पड़ोसियों के बीच पुराना विवाद था, जिसके चलते हीरालाल ने पड़ोसी के बेटे की हत्या करने के बाद मां पर भी जानलेवा हमला किया. हालांकि, शोर शराबे के बाद हीरालाल अपने घर में भाग गया और खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.