अलीगढ़: अद्भुत देसी मशीन कोविड-19 की रोकथाम के लिए अलीगढ़ नगर निगम के छिड़काव करने वाले उपकरणों में सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो रही है. इस मशीन से तंग गलियों में सैनिटाइजेशन का काम आसानी से किया जा रहा है.
तंग गलियों में आसानी से छिड़काव
जनपद में नगर निगम द्वारा शहर और गांवों की तंग गलियों का सैनिटाइजेशन के लिए देसी मशीन विकसित किया गया है. इसके जरिए तंग गलियों में दरवाजों से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों पर प्रेशर के जरिए छिड़काव किया जा रहा है.
इसका प्रयोग आग बुझाने में भी हो सकता है
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने प्राइवेट एग्रीकल्चर एजेंसी के माध्यम से यह मशीन विकसित की है, जिसे इंडिजिनस नाम दिया है. निगम इस मशीन के जरिए गलियों के अंदर भी सैनिटाइजेशन कर रहा है. इस मशीन का प्रयोग आग बुझाने में भी किया जा सकता है. इसकी प्रेशर करीब डेढ़ सौ मीटर ऊंचाई तक जा सकता है.
![aligarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6848701_998_6848701_1587227893986.png)
इन गलियों को किया गया सैनिटाइज
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि इस अद्भुत मशीन के जरिए जिले की सभी तंग गलियों को सैनिटाइज करने की कमान संभाली गई है. आज तमोलीपाड़ा में स्थित शहर की सबसे तंग गली को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा मदार गेट और महावीरगंज की तंग गलियों के कोने-कोने को भी सैनिटाइज किया गया है.
अलीगढ़ के पुराने शहरों में ऐसी ही सैकड़ों गलियां हैं, जिनको बारी-बारी से मशीन के जरिए सैनिटाइज किया जाएगा. इस मशीन की सहायता से 150 मीटर लंबी गली के कोने-कोने को सैनिटाइज किया जा सकता है.