अलीगढ़: थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दरअसल, रविंद्र कुमार नाम के युवक ने फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की नकदी निकाल ली. इस मामले में इलाहाबाद बैंक की तरफ से केस दर्ज कराया गया है.
थाना सिविल लाइन इलाके के समद रोड पर स्थित इलाहाबाद बैंक में 16 मई 2019 को रविन्द्र कुमार ने एक बचत खाता खुलवाया था. खाते में 6 महीने तक किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ लेकिन एक महीने में खाते में करोड़ों रुपये की नकदी जमा की गई, तो वहीं लाखों की नकदी निकाली भी गई.
27 नवंबर 2019 से 30 दिसंबर के बीच रविंद्र कुमार ने चार अलग-अलग चेक जमा किए. इन चेकों से खाते में 1 करोड़ 25 लाख की नकदी जमा की गई. पहले दिन जमा किए गए चेक के साथ ही खाते से 25 लाख रुपये निकाले गए. 29 नवंबर को 22 लाख 50 हजार की रकम जमा की गई, तो वहीं 22 लाख रुपये निकाले भी गये. 27 दिसंबर को 25 लाख 80 हजार का तीसरा चेक लगाया गया और फिर खाते से 25 लाख रुपये निकाले गए. तीन दिन बाद 30 दिसंबर को 49 लाख 50 हजार का एक चेक जमा किया गया, तो दूसरी तरफ 20 लाख रुपये निकाले गए.
रकम बड़ी होने के साथ बार-बार समान तरीके से रुपये निकालने पर अफसरों को मामला संदिग्ध लगा. इस पर जब जांच की गई तो पता चला की सभी चेक फर्जी हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि खाते से करीब 94 लाख रुपये निकाले गए हैं.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: 3 चरणों में खोला जाएगा AMU, पहले पीएचडी के छात्रों को बुलाया जाएगा
शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक वरुण कुमार कोहली की तरफ से थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें बताया गया कि किसी राकेश कुमार मल्होत्रा नाम के युवक ने 94 लाख 74 हजार की रकम फर्जी चेक लगाकर बैंक से निकाली है. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
- अमित सिंह, इंस्पेक्टर, सिविल लाइन थाना