आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रिवाल्वर से कई राउंड फायर ठोक दिए. इस दौरान गोली युवक के पेट में लगी. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. परिजन घायल को उपचार के लिए आगरा ले गए, जहां डॉक्टों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कई राउंड गोली चलने की आवाज से कस्बे में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी कर हत्यारों को पकड़ने में जुट गई है.
थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे के कस्बा खेरागढ़ के उंटिगिरि चौराहा के पास की है. युवक अन्नू(30) पुत्र श्यामसुंदर निवासी खेरागढ़ का शिवकुमार से रुपयों का लेनदेन था. शिवकुमार अपने मित्रों के साथ कस्बे के एक मैरिज होम में तिलक में आया, तो अन्नू ने शिवकुमार से रुपयों का तगादा किया. धीरे-धीरे अन्नू शिवकुमार को अपने घर ले आया और इस दौरान विवाद बढ़ गया. इतने में ही शिवकुमार पक्ष के साथियों ने अन्नू पर कई राउंड फायर कर दिए, लेकिन वह बच गया. हमलवार फायरिंग करते हुए घर से बाहर निकल रहे थे.
इसी दौरान पड़ोस में रह रहे अन्नू के मामा का लड़का अंकित(25) पुत्र ओमवीर फायरिंग की आवाज और लड़ाई-झगड़े के शोरगुल को सुनकर दौड़ता हुआ आया. बाहर निकल रहे शिवकुमार पक्ष ने एक राउंड और फायर किया, तो गोली अंकित के पेट में जाकर लगी. गोली लगने से अंकित मौके पर ही गिर पड़ा और हमलवार वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन अंकित को इलाज के लिए आगरा जीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकित की मौत की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया. उसकी शादी को अभी तीन-चार साल ही हुए थे. उसका दो साल का एक बेटा भी है. अन्नू का कस्बे में मिनरल वॉटर पानी का प्लांट है
एसीपी महेश कुमार और डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पढ़ताल में जुट गए. डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया है कि अन्नू और शिवकुमार में लेनदेन का मामला था. शिवकुमार पक्ष ने जानलेवा की नीयत से अन्नू पर गोली चलाई, लेकिन दुर्भाग्यवश गोली उसके मामा के लड़के अंकित को लग गई. हत्यारों की पहचान कराई जा रही है. एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमें हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.