आगरा: थाना एत्माद्दौला यमुना पार स्थित पेच वाली गली में नाले का पानी घुसने की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. इससे नाराज महिलाओं ने जाम लगाया. महिलाओं ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक हम सड़क से नहीं उठेंगे. महिलाओं को हटाने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुईं.
नाला चोक होने की वजह से घरों में भरता है पानी
महिलाओं ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने का यह नाला बना हुआ है. इसके ऊपर अब दुकानें बना ली गई हैं, जिस वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती है और नाला ओवरफ्लो हो जाने की वजह से पानी घरों में घुस जाता है. ऐसे में आए दिन उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
शिकायत करने पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं अधिकारी
प्रभावित इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले मार्च महीने से नाले का पानी उनके घरों में जा रहा है. नगर निगम में शिकायत करने पर नाले में से पानी खींचने के लिए पंप लगवा दिया गया है जोकि सिर्फ नाले का पानी खींचता है, लेकिन पूरी बस्ती के नाले का पानी और सीवर का पानी उस नाले में गिरता है, जिस वजह से पंप भी गंदा पानी नहीं खींच पाता.
महिलाओं की मांग
महिलाओं ने कहा कि जब तक नाले के ऊपर बनी दुकानों को तोड़कर दोबारा से नाले को नहीं बनाया जाएगा, तब तक पानी निकालने का रास्ता नहीं बनेगा. इसलिए आज सभी महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं क्योंकि बार-बार लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी घुस जाता है, जिस वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.
नगर आयुक्त का बयान
नगर आयुक्त केबी सिंह ने कहा कि हमने वहां निगम के जेई और चीफ इंजीनियर को मौके पर भेजा है. बस्ती के सभी लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को पुलिस ने दबोचा दूसरा फरार