ETV Bharat / state

आगरा: SSP कार्यालय के सामने महिला ने बच्चों संग किया आत्मदाह का प्रयास - attempt to suicide

आत्मदाह का प्रयास
आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 3:39 PM IST

12:29 September 08

पुलिसकर्मियों ने छीना केरोसिन

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास.

आगरा: एसएसपी कार्यालय के बाहर एक महिला ने बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. महिला इस बात से आहत थी कि शिकायत के बाद भी ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी को लेकर महिला मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी ऑफिस के सामने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने पहुंची. बोतल से महिला को अपने ऊपर और बच्चों के ऊपर केरोसिन डालता देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया.

बता दें कि, सदर के सोहल्ला निवासी तुलसा अपने दो बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. बेटी के हाथ में एक थैला था, उसमें केरोसिन से भरी बोतल रखी थी. महिला के हाथ में प्रार्थना पत्र था. थैले से बोतल निकालकर पहले उसने खुद के सिर पर केरोसिन उड़ेला. इसके बाद दोनों बच्चों पर भी केरोसिन डाल दिया. एसएसपी ऑफिस के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों की उस पर नजर पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने महिला को आग लगाने से पहले रोका और ऑफिस के अंदर ले गई.

पुलिसकर्मियों ने बाथरूम में उसके सिर और चेहरे को पानी से धुलवाया. बच्चों का सिर और चेहरा खुद पुलिसकर्मियों ने पानी से धोया. पीड़ित तुलसा का कहना है कि उसके देवर, सास और ननद मारपीट करते हैं. उसका पति सूरज अस्पताल में भर्ती है. कई बार उसने सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया. एसएसपी ऑफिस में आकर भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है. मगर, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. वहीं एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि अभी मामला जानकारी में आया है. जांच कराई जा रही है. उसकी शिकायत पर पूर्व में क्या कार्रवाई हुई, इसकी भी जानकारी मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

12:29 September 08

पुलिसकर्मियों ने छीना केरोसिन

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास.

आगरा: एसएसपी कार्यालय के बाहर एक महिला ने बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. महिला इस बात से आहत थी कि शिकायत के बाद भी ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी को लेकर महिला मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी ऑफिस के सामने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने पहुंची. बोतल से महिला को अपने ऊपर और बच्चों के ऊपर केरोसिन डालता देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया.

बता दें कि, सदर के सोहल्ला निवासी तुलसा अपने दो बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. बेटी के हाथ में एक थैला था, उसमें केरोसिन से भरी बोतल रखी थी. महिला के हाथ में प्रार्थना पत्र था. थैले से बोतल निकालकर पहले उसने खुद के सिर पर केरोसिन उड़ेला. इसके बाद दोनों बच्चों पर भी केरोसिन डाल दिया. एसएसपी ऑफिस के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों की उस पर नजर पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने महिला को आग लगाने से पहले रोका और ऑफिस के अंदर ले गई.

पुलिसकर्मियों ने बाथरूम में उसके सिर और चेहरे को पानी से धुलवाया. बच्चों का सिर और चेहरा खुद पुलिसकर्मियों ने पानी से धोया. पीड़ित तुलसा का कहना है कि उसके देवर, सास और ननद मारपीट करते हैं. उसका पति सूरज अस्पताल में भर्ती है. कई बार उसने सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया. एसएसपी ऑफिस में आकर भी प्रार्थना पत्र दे चुकी है. मगर, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. वहीं एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि अभी मामला जानकारी में आया है. जांच कराई जा रही है. उसकी शिकायत पर पूर्व में क्या कार्रवाई हुई, इसकी भी जानकारी मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

Last Updated : Sep 8, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.