मथुरा: ब्रज में आजकल चारों तरफ होली की धूम मची हुई है. दूरदराज से पहुंच रहे श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं. हर वर्ष की भांति इस साल भी सोमवार को वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में विधवा माता और बहनों ने भी सभी परंपराओं को तोड़कर हर्षोल्लास के साथ फूलों और रंगों की होली खेली. इस दौरान सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
विधवा माता बहनों ने खेली होली
रूढ़िवादी परंपराओं और अपनों से दूर रहकर सैकड़ों विधवा माता के साथ ही बहनों ने सोमवार को वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. इसके लिए वह खुद से कई महीनों से तैयारियां कर रही थी. फूलों और देसू से रंग तैयार किए गए और फिर आज मंदिर में एक दूसरे के साथ जमकर होली के साथ ही महिलाएं भक्ति के गीतों पर नाची भी.
संस्था द्वारा कराया जाता कार्यक्रम
सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा पिछले 10 वर्षों से विधवा माता और बहनों को एकजुट कर प्रतिवर्ष होली, दिवाली और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. होली को लेकर विधवा माता और बहनें करीब 10 दिन पहले ही होली के लिए गुलाल और रंग तैयार करती हैं और मंदिरों में चढ़े हुए ठाकुर जी के फूलों को सुखाकर रंग बनाया जाता है. उन्हीं से ही यहां मंदिर में होली खेली जाती है. इस दौरान विधवा माता राधा सक्सेना ने बताया पिछले कई वर्षों से हम यहां पर होली खेलते आ रहे हैं. होली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुट जाते हैं. मंदिरों में चढ़े हुए ठाकुर जी के फूलों से हम रंग तैयार करते हैं और उन्हीं रंगों से फूलों की रंगो की होली खेली जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Holi In Mathura: मथुरा में होली की धूम, विदेशी सैलानियों ने जमकर लगाए ठुमके