आगरा: जनपद में रविवार को अचानक तेज आंधी चलने से कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. दीवार के नीचे एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. शोरगुल होने पर दौड़े लोगों ने पांचों को मलबे से बाहर निकाला. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह पुत्र मूंगाराम (43) निवासी मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर थाना कस्बा बाह में अपने परिवार के लिए मकान बनवा रहे थे. वह निर्माणाधीन मकान के बगल में ही छप्पर डालकर परिवार के साथ रह रहे थे. रविवार को अचानक तेज आंधी में निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक छप्पर पर ढग गई. हादसे में परिवार के भगवान सिंह, उनकी पत्नी सोमवती देवी (40), पुत्र मोनू (19), सोनू (16), राहुल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-बारिश और आंधी में गिरी दीवार, एक की मौत
चीख-पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया और दीवार के मलबे को हटाया. दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सभी पांचों घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला सोमवती को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप