ETV Bharat / state

आगरा: तेज आंधी में मकान की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोग दबे, एक की मौत - etv bharat up news

आगरा में तेज आंधी के कारण निर्माणधीन मकान की दीवार के नीचे एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. हादसे एक की मौत हो गई, जबकि बाकी चार बुरी तरह जख्मी हैं.

etv bharat
तेज आंधी में निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार
author img

By

Published : May 30, 2022, 12:27 PM IST

Updated : May 30, 2022, 12:46 PM IST

आगरा: जनपद में रविवार को अचानक तेज आंधी चलने से कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. दीवार के नीचे एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. शोरगुल होने पर दौड़े लोगों ने पांचों को मलबे से बाहर निकाला. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह पुत्र मूंगाराम (43) निवासी मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर थाना कस्बा बाह में अपने परिवार के लिए मकान बनवा रहे थे. वह निर्माणाधीन मकान के बगल में ही छप्पर डालकर परिवार के साथ रह रहे थे. रविवार को अचानक तेज आंधी में निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक छप्पर पर ढग गई. हादसे में परिवार के भगवान सिंह, उनकी पत्नी सोमवती देवी (40), पुत्र मोनू (19), सोनू (16), राहुल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-बारिश और आंधी में गिरी दीवार, एक की मौत

चीख-पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया और दीवार के मलबे को हटाया. दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सभी पांचों घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला सोमवती को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद में रविवार को अचानक तेज आंधी चलने से कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई. दीवार के नीचे एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. शोरगुल होने पर दौड़े लोगों ने पांचों को मलबे से बाहर निकाला. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह पुत्र मूंगाराम (43) निवासी मोहल्ला नई बस्ती बौद्ध नगर थाना कस्बा बाह में अपने परिवार के लिए मकान बनवा रहे थे. वह निर्माणाधीन मकान के बगल में ही छप्पर डालकर परिवार के साथ रह रहे थे. रविवार को अचानक तेज आंधी में निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक छप्पर पर ढग गई. हादसे में परिवार के भगवान सिंह, उनकी पत्नी सोमवती देवी (40), पुत्र मोनू (19), सोनू (16), राहुल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-बारिश और आंधी में गिरी दीवार, एक की मौत

चीख-पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया और दीवार के मलबे को हटाया. दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सभी पांचों घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला सोमवती को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 30, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.