आगरा: ताजनगरी के थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक नाबालिग युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने युवती की अश्लील फोटो वायरल किया है.
थाना न्यू आगरा पुलिस ने फतेहपुर सीकरी निवासी एक युवक सत्यबीर को पास्को और आईटी एक्ट समेत तमाम गंभीर धाराओं में जेल भेजा है. पुलिस के अनुसार, काल सेंटर में काम करने वाले सत्यवीर ने अपने मामा के घर के पड़ोस में रहने वाली नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाया. युवक ने युवती की अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया. जब युवती ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो उसके फोटो वायरल कर दिया.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, जब युवती की मां ने उसकी शादी दूसरी जगह तय की तो प्रेमी युवक ने लड़के वालों को उसके अश्लील फोटो भेज दिया. शादी टूटने के बाद युवक ने कहा कि अगर युवती की शादी उसके साथ नहीं हुई तो, फिर जहां भी शादी की बात चलेगी वहां यह फोटो-वीडियो फारवर्ड करेंगे.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय का किया उद्घाटन