आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना फेस टू में 7 महीने पहले हुई सीवर की खुदाई के बाद अभी तक ववाग कंपनी ने सड़क का निर्माण नहीं कराया है. उबड़ खाबड़ सड़क की वजह से जहां एक तरफ राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सड़क के आसपास रहने वाले निवासियों को रोजाना धूल मिट्टी से दो चार होना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि कंपनी द्वारा कहा गया था कि काम एक महीना चलेगा और उसके करीब 15 दिन बाद सड़क पहले जैसी बना दी जाएगी, लेकिन अभी तक ना तो सड़क ही बनी है, बल्कि यहां पर पड़ी हुई मिट्टी के ढेर जम चुके हैं. उसे भी नहीं हटाया जा सका. वहीं क्षेत्रीय पार्षद ने भी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
300 मीटर का टुकड़ा है खराब
ट्रांस यमुना फेस टू कॉलोनी में अगस्त के महीने में नई सीवर लाइन डालने के लिए 300 मीटर सड़क की खुदाई की गई थी और सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ था. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा बोला गया था कि यह काम 15 से 20 दिन चलेगा और करीब महीने भर बाद काम को पूर्ण कर सड़क को ज्यों का त्यों बना दिया जाएगा, लेकिन सीवर खुदाई के बाद सड़क पर मिट्टी भर दी गई और उसे उबड़ खाबड़ स्थिति में छोड़ दिया गया. अब करीब 7 से 8 महीने बीत चुके हैं, उसके बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग और क्षेत्रीय पार्षद कंपनी और नगर निगम पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं.
'दिनभर उड़ती है धूल'
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क के ना बनने की वजह से रोजाना यहां से निकलने वाले राहगीर गाड़ी समेत सड़क पर गिरते हैं और चोटिल होते हैं. सड़क पर मिट्टी रहने की वजह से सुबह से लेकर शाम तक यहां धूल उड़ती रहती है, जो पूरे दिन घरों के अंदर तक जाती है, जिससे घर में साफ सफाई का काम अत्यधिक बढ़ जाता है. गर्मी का समय शुरू हो चुका है, ऐसे में धूल मिट्टी और ज्यादा उड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ अगर बरसात से पहले सड़क को नहीं बनाया गया तो यहां पर भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी.
'मानकों का नहीं रखा गया ध्यान'
स्थानीय अमित ने बताया कि 15 दिन में बनाने की बात कहकर सड़क खोद दी गई, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ. घर के सीवर सुचारू कर दिए गए, लेकिन मानकों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया. कई बार कंपनी के कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. कई बार पार्षद से भी गुहार लगा चुके हैं.
'धूल-मिट्टी से है बुरा हाल'
स्थानीय कमलेश ने बताया की सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिससे राह चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती है, जिससे बुरा हाल है.
'गड्ढों की समस्या को करें दूर'
स्थानीय निवासी केएन जोशी ने बताया कि सड़क खोदने के बाद मिट्टी भी नहीं उठाई गई, जिससे मिट्टी के ढेर जमा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने में अगर समय लग रहा है तो कम से गड्ढे ही भर दें, जिससे राहगीर आराम से निकल सकें.
कंपनी पर लगा अनदेखी का आरोप
क्षेत्रीय पार्षद अशोक का कहना है कि ववाग कंपनी को कई बार सड़क बनाने के लिए कहा जा चुका है. लेकिन कंपनी के कर्मचारी रोजाना कोई ना कोई बहाना बनाकर और एक-दो दिन का समय देकर बात को टाल देते हैं, अभी तक कंपनी का एक भी कर्मचारी या अधिकारी इस उबड़ खाबड़ सड़क को देखने तक नहीं आया है.