ETV Bharat / state

ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो आया सामने

ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो (Video of Namaz offering in Taj Mahal garden) सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:38 AM IST

आगरा: ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Video of Namaz offering in Taj Mahal garden) के सामने आने के बाद अधिकारियों में ख़लबली मच गयी है. ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ताजमहल के बगीचे में नमाज़ पढ़ते लोग

वायरल वीडियो में नियम ताक पर रख गार्डन में एक व्यक्ति और महिला नमाज अदा कर रहे हैं. ये वीडियो किसी पर्यटक ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जबकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, शुक्रवार के अलावा ताजमहल में नमाज अदा करने पर पाबंदी है. ताजमहल में ऐसी गतिविधियां रोकने की जिम्मेदारी एएसआई कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवानों की है. मगर, इसके बावजूद इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस साल मई महीने में आगरा के ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाले थे. चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, जबकि वहां सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को पकड़कर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने इन आरोपी पर्यटकों के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश

आगरा: ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Video of Namaz offering in Taj Mahal garden) के सामने आने के बाद अधिकारियों में ख़लबली मच गयी है. ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ताजमहल के बगीचे में नमाज़ पढ़ते लोग

वायरल वीडियो में नियम ताक पर रख गार्डन में एक व्यक्ति और महिला नमाज अदा कर रहे हैं. ये वीडियो किसी पर्यटक ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जबकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, शुक्रवार के अलावा ताजमहल में नमाज अदा करने पर पाबंदी है. ताजमहल में ऐसी गतिविधियां रोकने की जिम्मेदारी एएसआई कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवानों की है. मगर, इसके बावजूद इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस साल मई महीने में आगरा के ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाले थे. चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, जबकि वहां सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को पकड़कर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने इन आरोपी पर्यटकों के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.