आगरा: यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव शनिवार को आगरा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया. ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड पर चल रहे मेट्रो के स्टेशन का निर्माण कार्य देखा. इसके साथ ही आगरा कमिश्नर के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो दिसंबर 2023 में ही दौड़ सकेगी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के विकास में संतों की होगी अहम भूमिका
अंडरग्राउंड ट्रैक का टेंडर जल्द
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि आगरा मेट्रो सबसे पहले ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक चलेगी. 6 किलोमीटर लंबे ट्रैक में 3 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक है. 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक है. एलिवेटेड ट्रैक बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं है. लेकिन, अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बनाते समय समय भी अधिक लगेगा. यह काम बहुत सावधानी पूर्वक किया जाएगा.
स्टेशन पर दिखेगा हेरिटेज लुक
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि आगरा मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. ढाई माह के भीतर ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन का टेंडर होगा. दो माह के भीतर मेट्रो का लुक सामने आ जाएगा. स्टेशनों के निर्माण में ग्लास का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही आगरा मेट्रो के स्टेशनों पर हेरिटेज और मुगलिया लुक प्रदान करने के लिए जाली नुमा गेट लगाए जाएंगे. जिससे ताजमहल देखने आने वाले या सफर करने वाले लोगों को आगरा के हेरिटेज लुक से भी रूबरू कराया जाए.
कमिश्नर संग की बैठक
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि आगरा मेट्रो के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही तमाम स्टेशनों पर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया. पीएसी ग्राउंड में बन रहे डिपो के प्रगति की रिपोर्ट ली. इसके साथ आगरा कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता के साथ बैठक की. जिसमें कमिश्नरी की एक हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण पर चर्चा हुई.