आगरा: प्रदेश में पंचायत चुनाव के कुछ प्रत्याशी मतदान से पहले ही दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. कुछ प्रत्याशी मतदान के बाद दो मई को आने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. ऐसा ही एक वाकया आगरा के खंदौली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत कुबेरपुर से सामने आया है. जहां प्रधान पद प्रत्याशी जसवीर सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जब दो मई रविवार को मतगणना हुई तो परिणाम उनके पक्ष में आया. वो मरणोपरांत विजयी हुए. जसवीर सिंह की मौत के बाद आए परिणाम में मिली जीत से परिवार और समर्थकों में गम का माहौल है.
28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ था प्रत्याशी
ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत कुबेरपुर से जसवीर सिंह ने ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा. उन्होंने ग्राम पंचायत वासियों से एक बार सेवा करने का मौका मांगा. प्रत्याशी की मेहनत और अपील पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. वोटिंग के बाद से प्रधान पद प्रत्याशी और उनके समर्थक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच 28 अप्रैल को प्रधान पद प्रत्याशी जसवीर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए और 30 अप्रैल शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. दो मई को मतगणना के दौरान उनकी जीत की घोषणा होने के बाद भी उनके घर और समर्थकों में मातम छाया रहा.
इसे भी पढ़ें-दुनिया छोड़ने के बाद आई जीत की खबर, गांव में छाया मातम
कुबेरपुर ग्राम पंचायत से कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जसवीर सिंह 961 मत पाकर 202 मतों से विजयी हुए. अमित प्रताप 759 मत पाकर उप विजेता रहे. जसवीर सिंह की मरणोपरंत जीत से परिवार और समर्थक सभी दु:खी हैं.