आगरा: ताजनगरी के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बांस जोखी में गुरुवार अलसुबह शौच करने गए युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली के बांस जौखी निवासी पूरन पुत्र अशोक कुमार उम्र 22 वर्ष शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे घर के बाहर शौच करने के लिए गया था. तभी अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. बताया जा रहा है एक दिन पूर्व घायल पूरन सिंह के पिता ने घर के बाहर दीवार का निर्माण किया था, जिसको लेकर परिजनों के बीच कहासुनी भी हुई थी.
नशे का आदी है पूरन
घायल पूरन की दादी ने बताया कि पूरन नशे का आदी है. वह अधिकतर नशा करता है, लेकिन किस कारण से उसके ऊपर तेजाब फेंका गया यह जानकारी उनको भी नहीं है. पूरन के घायल होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई.
घटना को लेकर जानकारी देते हुए सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. तथ्य मिलते ही पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.