आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को उत्तर प्रदेश में गति को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए-नए प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल उत्तर प्रदेश अभियान के तहत आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में नए इंटरनेट एक्सचेंज खोले जा रहे हैं. इसका लोकार्पण आज को किया जाएगा. इस बारे में आगरा के एक होटल में गुरुवार को लोकार्पण का कार्यक्रम तय है, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी लगातार डिजिटल इंडिया की बात करते हैं. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी भी यूपी में डिजिटल यूपी कैंपेन चला रहे हैं. इस कैंपने के तहत ही यूपी के नागरिकों को तेज और बेहतर इंटरनेट सेवाएं देने के लिए नए इंटरनेट एक्सचेंज शुरू किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आज बनारस आ रहे हैं पीएम मोदी, करेंगे करखियांव अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास
केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं न्याय एसपी सिंह बघेल ने बताया कि यूपी में आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में इंटरनेट एक्सचेंज शुरू हो रही है. इसका लोकार्पण कार्यक्रम गुरुवार को होटल होलीडे इन में सुबह 11 बजे से होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर हैं. अभी तक उत्तर प्रदेश में केवल नोएडा में ही इंटरनेट एक्सचेंज है.
इंटरनेट से जुड़ेंगे दूसरे जिलों के लोग
भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे ने बताया कि नए इंटरनेट एक्सचेंज लोकार्पण कार्यक्रम में सातों शहर के गणमान्य व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे. सातों शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने से आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा. लोगों को इंटरनेट की बेहतर सुविधाएं मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप