आगरा: थाना जैतपुर पुलिस ने क्षेत्र के कांधरपुरा गांव के प्राचीन महादेव मंदिर से घंटे और अखंड ज्योति के साथ अन्य सामान चोरी करने वाले चोरों को पकड़ लिया है. चोर चोरी करने के बाद बीहड़ में कूदकर भाग गए थे. पुलिस ने इनको घेराबंदी कर पकड़ लिया. चोरों को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना जैतपुर के कांधरपुरा गांव के प्राचीन महादेव मंदिर से बुधवार रात को मंदिर के घंटे, गर्भग्रह की अखंड ज्योति आदि सामान चोरी कर चोर निकल रहे थे. सुबह मंदिर में सामान न पाकर लोग हैरान रह गए. सूचना पर पुलिस बल के साथ जैतपुर के एसओ योगेन्द्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे. मंदिर से चोरी कर बीहड में कूद कर भागे चोरों को पुलिस ने घेर लिया. घेराबंदी में पकड़े गए दो चोरों के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया.
पढ़ें: रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
उनके पास से दो चाकू भी बरामद किए. पकड़े गए चोरों के नाम नगला बिना थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद निवासी मुकेश, सेरब थाना पिनाहट निवासी श्रीकृष्ण हैं. इनको चोरी और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जैतपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह के इस घटना का खुलासा करने पर लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की.