ETV Bharat / state

दावत में नहीं उठाई पत्तल तो फोड़ दिया सिर - गांव आवलखेड़ा में दलितों को पीटा

यूपी के आगरा में त्रयोदशी संस्कार में पत्तल न उठाने पर दबंगों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

बरहन थाना, आगरा.
बरहन थाना, आगरा.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:59 AM IST

आगराः जिले में त्रयोदशी संस्कार में पत्तल न उठाने पर दबंगों ने दो लोगों से मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया. एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव आवल खेड़ा में दबंगों ने दो दलितों के साथ जमकर मारपीट की. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी सहित मारपीट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.

एत्मादपुर के गांव आवलखेड़ा में त्रियोदशी संस्कार में सफाई करने के लिए आवलखेड़ा निवासी दीपक पुत्र पातीराम वाल्मिक और उसके भाई आकाश व पड़ोसी रामबाबू बुधवार शाम को गए हुए थे. देर रात रोहित पुत्र लोकेंद्र परमार निवासी आवलखेड़ा व साथी विनोद चौहान का लड़का और बबलू चौहान तीनों ने आकाश और रामबाबू के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें आकाश के सिर में और नाक में गंभीर चोट आई है. वहीं दीपक के हाथ और पैर में चोट आई है.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर sc-st एवं मारपीट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप दीक्षित ने बताया कि 3 युवकों के विरुद्ध एससी एसटी व मारपीट का अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

आगराः जिले में त्रयोदशी संस्कार में पत्तल न उठाने पर दबंगों ने दो लोगों से मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया. एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव आवल खेड़ा में दबंगों ने दो दलितों के साथ जमकर मारपीट की. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी सहित मारपीट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.

एत्मादपुर के गांव आवलखेड़ा में त्रियोदशी संस्कार में सफाई करने के लिए आवलखेड़ा निवासी दीपक पुत्र पातीराम वाल्मिक और उसके भाई आकाश व पड़ोसी रामबाबू बुधवार शाम को गए हुए थे. देर रात रोहित पुत्र लोकेंद्र परमार निवासी आवलखेड़ा व साथी विनोद चौहान का लड़का और बबलू चौहान तीनों ने आकाश और रामबाबू के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें आकाश के सिर में और नाक में गंभीर चोट आई है. वहीं दीपक के हाथ और पैर में चोट आई है.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर sc-st एवं मारपीट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप दीक्षित ने बताया कि 3 युवकों के विरुद्ध एससी एसटी व मारपीट का अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.