आगरा : जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. घातक बुखार के चलते अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसके कारण बच्चों में बुखार को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. एक ही दिन में उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत होने से हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चांदनी चौक निवासी राजेंद्र वर्मा के 3 वर्षीय पुत्र अमन को 4 दिन से लगातार बुखार आ रहा था. परिजन बच्चे का निजी डॉक्टर से कस्बा में ही इलाज करा रहे थे. संदिग्ध बुखार से बच्चे को दवा खिलाने के बावजूद भी बुखार ठीक नहीं हो रहा था. बुधवार को सुबह बुखार के चलते मासूम अमन की तबीयत बिगड़ गई तो परिजन तत्काल बच्चे को लेकर आगरा पहुंचे जहां उन्होंने बीमार बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के कुछ ही देर बाद दौरान संदिग्ध बुखार के चलते मासूम बच्चे की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.
इसी क्रम में दूसरा मामला ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के ही गांव राटौटी निवासी प्रमोद शर्मा की 9 वर्षीय पुत्री प्राची को 2 दिन से बुखार आ रहा था. परिजन नजदीकी प्राइवेट डॉक्टर से बालिका का इलाज करा रहे थे. दवा खाने के बावजूद भी बालिका को बुखार कम नहीं हुआ. बुधवार को सुबह बुखार से बालिका की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
आनन-फानन में परिजन बुखार से पीड़ित बालिका प्राची को इलाज के लिए आगरा ले गए. जहां परिजनों ने बालिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने दोनों मृत बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है.
बता दें, कि पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध वायरल बुखार का प्रकोप फैल गया है. वायरल बुखार के प्रकोप से लगातार बच्चों की मौत हो रही है और आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठारि में डेंगू बुखार के चलते उपचार के दौरान 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी, तो वही कस्बा पिनाहट के चांदनी चौक की 6 माह बच्ची की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई थी. इसी क्रम में 3 दिन पूर्व बुखार के चलते पूर्व प्रधान के 14 वर्षीय पुत्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई थी. बुधवार को कस्बा पिनाहट के मोहल्ला चांदनी चौक निवासी राजेंद्र वर्मा के 3 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध बुखार के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई. ब्लॉक पिनाहट के गांव राटौटी निवासी प्रमोद शर्मा की 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध बुखार के चलते उपचार के लिए लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अब तक करीब 5 बच्चों की मौत हो चुकी है.