आगरा: घटना जिले के खैरागढ़ विधानसभा स्थित थाना सैया क्षेत्र की है. तीन भतीजों ने अपने सगे चाचा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, घटना सौरा गांव में रविवार शाम करीब 6:00 बजे की है. 55 वर्षीय मुकेश रोजगार सेवक हैं और उसकी दो बीघा खेती भी है. मुकेश के बड़े भाई घूरेलाल के पुत्र गिरीश, मनीष और अमित आए दिन अपने पिता से मारपीट करते थे. मुकेश बड़े भाई घूरेलाल से मारपीट का विरोध करते थे. इसके चलते कई बार विवाद भी हो जाता था. इसको लेकर घूरेलाल के पुत्र अपने सगे चाचा मुकेश से रंजिश मानते थे.
पारिवारिक रंजिश के चलते हुई हत्या
रविवार शाम करीब 6 बजे मुकेश खेत पर बाजरा काटने अपने बेटे नीरज विनीत और पत्नी इमरती देवी के साथ गए थे. पत्नी और बेटे पीछे रह गए. रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे घूरेलाल के तीनों बेटों ने मुकेश को पकड़ लिया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. परिजन पहुंचे तो देखा कि मुकेश का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. उन्होंने चीख पुकार मचाई तो आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंचे सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार और प्रभारी निरीक्षक सैया प्रदीप पांडेय ने परिजनों से घटना की जानकारी ली.
पारिवारिक रंजिश में हत्या हुई है. तीन भतीजों ने चाचा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक के पुत्र विनीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
प्रदीप कुमार, सीओ