ETV Bharat / state

ताजमहल के यलो जोन के बाहर वन-वे हुआ ये रास्ता, जाम से मिलेगी निजात, कॉल पर निशुल्क मिलेंगे शव वाहन - आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था

आगरा में ताजमहल के यलो जोन के बाहर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा था. इससे निजात के लिए नई रणनीति पर अमल किया गया है. इससे शव लेकर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आगरा में पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात.
आगरा में पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात.
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:59 PM IST

आगरा में पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात.

आगरा : ताजमहल के आसपास यलो जोन के बाहर जाम न लगे और ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक परेशान न हों, ताजगंज और आसपास के लोग शवयात्रा लेकर आसानी से जा सकें, इसके लिए खास रणनीति तैयार की गई है. आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और मेट्रो अधिकारियों की इस प्लानिंग के तहत ताजगंज में अब पुरानी मंडी चौराहा से आगे ताज पूर्वी गेट तक रास्ता वन-वे रहेगा. इसे नो हाॅल्टिंग जोन घोषित किया गया है. यहां वाहन कहीं पर भी खड़े नहीं होंगे.

रोजाना आते हैं हजारों पर्यटक : बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र के लोगों की श्मशान घाट तक लंबा रास्ता और पर्यटकों के बीच से शवयात्रा लेकर जाने की समस्या का भी समाधान हो गया है. अब शाहजहां गेट से पहले ही तरह शवयात्रा जा सकेंगी. लोगों की काॅल पर मेट्रो प्रशासन शव वाहन भी उपलब्ध कराएगा. मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल में एंट्री के पूर्वी और पश्चिमी गेट हैं. मगर, बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र में जाम की समस्या से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान थे. जाम से कारोबारी भी परेशान थे. इसके साथ ही पर्यटकों के बीच से शव यात्रा ले जाने से भी दिक्कत हो रही थी. इस पर पुलिस और प्रशासन से ताजगंज के व्यापारी और जनता ने समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई थी.

मेट्रो टनल निर्माण से शाहजहां पार्क का गेट बंद : बता दें कि, आगरा में तेजी से मेट्रो काम चल रहा है. पुरानी मंडी चौराहा स्थित शाहजहां पार्क का गेट आगरा मेट्रो की टनल के निर्माण की वजह से बंद है. इससे ताजमहल के पश्चिमी गेट जाने वाले पर्यटकों को घूम कर ताजगंज से होकर जाना पड़ रहा है. पर्यटको की भीड़ और वाहनों की वजह से पुरानी मंडी से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जाम के हालात बन रहे थे. इसके साथ ही शाहगंज पार्क का गेट बंद होने से ताजगंज और उसके आसपास क्षेत्र के लोगों को शवयात्रा यमुना किनारे स्थित ताजगंज श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानी होने लगी थी, क्योंकि, गेट बंद होने से लोग ताजमहल के पश्चिमी गेट के सामने से पैदल शवयात्रा लेकर पर्यटकों के बीच से निकलते थे. लंबा चक्कर भी लगाना पड़ रहा था. इसके साथ ही पर्यटक भी परेशान होते थे.

वन-वे किया और सात प्वाॅइंट भी बनाए : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजमहल के पास यलो जोन के बाहर जाम की परेशानी थी. मेट्रो के काम के चलते पश्चमी गेट जाने का शाहजहां गार्डन वाला रास्ता बंद हो गया. इससे पुरानी मंडी का यातायात ताजगंज थाना की ओर आ गया. इसको लेकर सात प्वाॅइंट बनाए गए हैं. वन-वे रूट भी तांगा स्टैंड की ओर से बनाया है. जिससे वहां पर गाड़ियां रुके नहीं. इसके साथ ही इस क्षेत्र को नो हाॅल्टिंग जोन भी घोषित किया जा रहा है. ताकि, यहां पर चालक वाहनों को रोककर सवारियां न भरें. उन्होंने बताया कि, जो अवैध पार्किंग हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है. जहां से भी शिकायत मिलती है. वहां पर कार्रवाई की जा रही है. पहले भी अवैध पार्किंग कराने वालों के खिलाफ मुकदमे लिखे गए हैं.

शाहजहां पार्क गेट से ले जा सकेंगे अर्थी : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजगंज और आसपास के क्षेत्र के लोगों की शवयात्रा लेकर अंत्येष्टि को ले जाने में आ रही परेशानी को देखकर मेट्रो के अधिकारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद मेट्रो अधिकारियों ने दो विकल्प दिए हैं. पहला विकल्प यह है कि, शवयात्रा को शाहजहां पार्क गेट से ही मेट्रो के दरवाजे से होकर पैदल जाने दिया जाएगा. दूसरा विकल्प यह है कि, मेट्रो की ओर से एक शव वाहन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा. जिसे भी शव वाहन की जरूरत है, वो दिए गए नंबर पर फोन करके शव वाहन निशुल्क बुला सकेगा. इसके बाद शव वाहन से अंत्येष्टि के लिए शवयात्रा विक्टोरिया पार्क की ओर से श्मसान घाट तक पहुंचाई जाएगी. दोनों ही विकल्प जल्द शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : सात हजार साल पुरानी राॅक पेंटिंग की चर्चा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शेयर की थीं तस्वीरें

आगरा में पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात.

आगरा : ताजमहल के आसपास यलो जोन के बाहर जाम न लगे और ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक परेशान न हों, ताजगंज और आसपास के लोग शवयात्रा लेकर आसानी से जा सकें, इसके लिए खास रणनीति तैयार की गई है. आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और मेट्रो अधिकारियों की इस प्लानिंग के तहत ताजगंज में अब पुरानी मंडी चौराहा से आगे ताज पूर्वी गेट तक रास्ता वन-वे रहेगा. इसे नो हाॅल्टिंग जोन घोषित किया गया है. यहां वाहन कहीं पर भी खड़े नहीं होंगे.

रोजाना आते हैं हजारों पर्यटक : बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र के लोगों की श्मशान घाट तक लंबा रास्ता और पर्यटकों के बीच से शवयात्रा लेकर जाने की समस्या का भी समाधान हो गया है. अब शाहजहां गेट से पहले ही तरह शवयात्रा जा सकेंगी. लोगों की काॅल पर मेट्रो प्रशासन शव वाहन भी उपलब्ध कराएगा. मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल में एंट्री के पूर्वी और पश्चिमी गेट हैं. मगर, बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र में जाम की समस्या से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान थे. जाम से कारोबारी भी परेशान थे. इसके साथ ही पर्यटकों के बीच से शव यात्रा ले जाने से भी दिक्कत हो रही थी. इस पर पुलिस और प्रशासन से ताजगंज के व्यापारी और जनता ने समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई थी.

मेट्रो टनल निर्माण से शाहजहां पार्क का गेट बंद : बता दें कि, आगरा में तेजी से मेट्रो काम चल रहा है. पुरानी मंडी चौराहा स्थित शाहजहां पार्क का गेट आगरा मेट्रो की टनल के निर्माण की वजह से बंद है. इससे ताजमहल के पश्चिमी गेट जाने वाले पर्यटकों को घूम कर ताजगंज से होकर जाना पड़ रहा है. पर्यटको की भीड़ और वाहनों की वजह से पुरानी मंडी से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जाम के हालात बन रहे थे. इसके साथ ही शाहगंज पार्क का गेट बंद होने से ताजगंज और उसके आसपास क्षेत्र के लोगों को शवयात्रा यमुना किनारे स्थित ताजगंज श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानी होने लगी थी, क्योंकि, गेट बंद होने से लोग ताजमहल के पश्चिमी गेट के सामने से पैदल शवयात्रा लेकर पर्यटकों के बीच से निकलते थे. लंबा चक्कर भी लगाना पड़ रहा था. इसके साथ ही पर्यटक भी परेशान होते थे.

वन-वे किया और सात प्वाॅइंट भी बनाए : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजमहल के पास यलो जोन के बाहर जाम की परेशानी थी. मेट्रो के काम के चलते पश्चमी गेट जाने का शाहजहां गार्डन वाला रास्ता बंद हो गया. इससे पुरानी मंडी का यातायात ताजगंज थाना की ओर आ गया. इसको लेकर सात प्वाॅइंट बनाए गए हैं. वन-वे रूट भी तांगा स्टैंड की ओर से बनाया है. जिससे वहां पर गाड़ियां रुके नहीं. इसके साथ ही इस क्षेत्र को नो हाॅल्टिंग जोन भी घोषित किया जा रहा है. ताकि, यहां पर चालक वाहनों को रोककर सवारियां न भरें. उन्होंने बताया कि, जो अवैध पार्किंग हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है. जहां से भी शिकायत मिलती है. वहां पर कार्रवाई की जा रही है. पहले भी अवैध पार्किंग कराने वालों के खिलाफ मुकदमे लिखे गए हैं.

शाहजहां पार्क गेट से ले जा सकेंगे अर्थी : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजगंज और आसपास के क्षेत्र के लोगों की शवयात्रा लेकर अंत्येष्टि को ले जाने में आ रही परेशानी को देखकर मेट्रो के अधिकारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद मेट्रो अधिकारियों ने दो विकल्प दिए हैं. पहला विकल्प यह है कि, शवयात्रा को शाहजहां पार्क गेट से ही मेट्रो के दरवाजे से होकर पैदल जाने दिया जाएगा. दूसरा विकल्प यह है कि, मेट्रो की ओर से एक शव वाहन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा. जिसे भी शव वाहन की जरूरत है, वो दिए गए नंबर पर फोन करके शव वाहन निशुल्क बुला सकेगा. इसके बाद शव वाहन से अंत्येष्टि के लिए शवयात्रा विक्टोरिया पार्क की ओर से श्मसान घाट तक पहुंचाई जाएगी. दोनों ही विकल्प जल्द शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : सात हजार साल पुरानी राॅक पेंटिंग की चर्चा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शेयर की थीं तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.