आगरा: जिले के राजा मंडी स्टेशन पर स्थित प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर में सोमवार को एक चोर मंदिर के दानपात्र से पैसे चोरी कर ले गया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
थाना लोहामंडी के राजा की मंडी स्टेशन पर स्थित प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर में सोमवार को एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. मां चामुंडा देवी कमेटी के सदस्य विजयदत्त शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक मंदिर में घुस आया. दोपहर को मंदिर बंद होने का समय होता है. मंदिर के महंत भी मुख्य मंदिर में मौजूद नही थे. सीसीटीवी में कैद अज्ञात चोर पहले देवी मंदिर की रेलिंग फांदकर अंदर घुसा. इसके बाद मंदिर की दान पेटी और देवी पर चढ़े पैसे जेब में रखकर रफूचक्कर हो गया. जब मंदिर के महंत किसी काम से पुनः मुख्य मंदिर में लौटे तो देवी पर चढ़े पैसे गायब थे.
महंत ने कमेटी को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए. इसमें एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आया. सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई. इस मामले में थाना लोहामंडी प्रभारी आशीष कुमार पांडे ने बताया कि कमेटी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में पुलिस जुटी है. चोर आम भक्त बनकर मंदिर में घुसा था. पुलिस उसको जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, बोर्ड ने दर्ज कराई FIR