आगरा: ताजनगरी में लगातार चार दिन से घना कोहरा पड़ रहा है. कोहरे का प्रकोप इतना भयंकर है कि बुधवार सुबह ताजमहल कोहरे की वजह से कुछ ही दूरी से दिखाई देना बंद हो गया. रॉयल गेट ताज महल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन कोहरे के चलते रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आ रहा था.
धुंध और सूरज आसमान में आंखमिचौली का खेल खेल रहे हैं, जिससे सर्दी और बढ़ गई है. बारिश के बाद गलन और ठिठुरन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बच्चे इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं जबकि, पड़ोसी जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-tajmahal-disappears-in-fog-visibility-reduced-pkg-7203925_22012020094024_2201f_1579666224_85.jpg)
यमुना एक्सप्रस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे पर वाहन की गति कोहरे की वजह से धीमी पड़ चुकी है. वहीं, बुधवार सुबह करीब 9 बजे तक कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य थी. घने कोहरे में ताजमहल भी खो गया. लोग सड़कों के किनारे जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-tajmahal-disappears-in-fog-visibility-reduced-pkg-7203925_22012020094024_2201f_1579666224_645.jpg)
पर्यटकों की परेशानी बढ़ी
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-tajmahal-disappears-in-fog-visibility-reduced-pkg-7203925_22012020094024_2201f_1579666224_746.jpg)
कोहरे में ताजमहल के खो जाने से सुबह उसे देखने पहुंचने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है. सेंट्रल बैंक से आगे चलने पर भी बुधवार सुबह 9 बजे तक ताजमहल दिखाई नहीं दिया.बीते चार दिन से लगातार शहर का यही आलम है कि सुबह 10:30 से 11 बजे तक दृश्यता शून्य रहती है. दोपहर 12 बजे तक सूरज निकलता तो है, लेकिन बादलों के बीच ढका हुआ रहता है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-tajmahal-disappears-in-fog-visibility-reduced-pkg-7203925_22012020094024_2201f_1579666224_772.jpg)