आगराः जिले के शाहगंज स्थित डीसी वैदिक इंटर कॉलेज ग्राउंड से एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है. मृतक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की हत्या की गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हाथरस का रहने वाला है मृतक
दरअसल, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में हिंदी और संस्कृत के 55 वर्षीय शिक्षक हमवीर सिंह स्कूल परिसर में ही रह रहे थे. वह मूल रूप से इगलास, हाथरस के रहने वाले थे और 30 साल से पढा रहे थे. सोमवार सुबह जब चपरासी स्कूल पहुंचा तो स्कूल के मैदान में शिक्षक हमवीर सिंह का शव पड़ा हुआ था. वहीं बगल में तमंचा पड़ा था.
आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
शिक्षक ने आधी उम्र की युवती से की थी शादी
मामले में मृतक के परिजन चंद्रसेन का कहना है कि अभी कुछ समय पूर्व शिक्षक ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अपने से आधी उम्र की युवती के साथ शादी कर ली थी. उक्त युवती इनसे पैसा ऐंठ रही थी. उसके द्वारा ही परेशान किया जा रहा था. चंद्रसेन ने सवाल किया कि शिक्षक सीधे हाथ से काम करता था तो वह अपनी बाईं कनपटी पर कैसे गोली मारेगा?
स्कूल में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों की शिकायत को भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी