आगरा: ताजनगरी में इलेक्ट्रॉनिक बसें (बैटरी बसें) सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. आगरा नगर निगम की ओर से प्रदूषण को देखते हुए शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 31 मार्च 2021 तक ताजनगरी की सड़कों पर बैटरी चालित एयर कंडीशनर बसें फर्राटा भरने लगेंगी. इसको लेकर आगरा नगर निगम में महापौर नवीन जैन ने बुधवार को प्रेसवार्ता की. इसमें यूपी के राज्य मंत्री डॉ. जी एस धर्मेश, आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और एत्मादपुर के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान मौजूद रहे.
प्रदूषण कम करने में मील का पत्थर साबित होंगी ये बसें
राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि आगरा में प्रदूषण कम हो इसके लिए आगरा मेयर ने कई प्रयास किए हैं. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक बसें चलेंगी. इसके लिए सीएम योगी के साथ ही आगरा महापौर भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि ताजमहल तेजी से पीला और काला पड़ रहा है. इस वजह से यहां के उद्योग धंधे भी चले गए, क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र और उसके आस-पास के 40 किलोमीटर के दायरे में बैटरी बसें चलेंगी तो प्रदूषण कम करने में यह मील का पत्थर साबित होंगी. इससे ताज नगरी की हवा साफ होगी.
चलाई जाएंगी 100 बसें
विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि यह बसें शहरी क्षेत्र के साथ ही एत्मादपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलेंगी. जिससे शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी इसका फायदा होगा. इसमें एत्मादपुर बरहन और अन्य जगह भी शामिल हैं. मेयर नवीन कुमार जैन ने बताया कि बैटरी बसों के रूट भी निर्धारित कर लिए गए हैं. यह 100 बसें हैं जो 31 मार्च 2021 तक सड़कों पर फर्राटा भरने लगेंगी. इससे आगरा में प्रदूषण का स्तर कम रहेगा.
ये रहेंगे प्रमुख रूट
भगवान टॉकीज से आगरा कैंट, दयालबाग से रोहता, आगरा से फतेहपुर सीकरी, आगरा कैंट से शिल्पग्राम, आगरा से खैरागढ़, आगरा से पिनाहट, आगरा से टूण्डला रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा.
आगरा में जो इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जानी हैं वे एयरकंडीशनर होंगी. एक बस की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये. यानी 125 करोड़ रुपये की ई-बसें खरीदी जाएंगी. बसों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की जगह भी देख ली गई है.
ये भी पढ़ें: आगरा में 24 घण्टे में कोरोना के चलते 3 की मौत, 18 नए मरीज मिले