आगरा: सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामजी लाल सुमन के छोटे भाई व प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का कोरोना से निधन हो गया है. देर रात उनकी बेटी की भी कोरोना से मौत हो गई थी. इसके पहले बुधवार को उनकी पत्नी की भी कोरोना के कारण जान चली गई थी. लगातर तीन मौतों से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.
सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे नारायण सिंह सुमन के परिवार पर कोरोना कहर बरपा रहा है. दो दिन पहले उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हुई थी. इसके बाद देर रात उनकी बेटी सुभद्रा की कोरोना से मौत हो गई. वहीं आज सुबह नारायण सिंह का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. जिसके बाद से उनके पैतृक गांव बहरदोई में शोक की लहर है. आगरा और हाथरस में उनके निवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और राजनेताओं का तांता लगा हुआ है.
बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे नारायण सिंह सुमन
2007 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत के बाद सीएम मायावती ने अपनी कैबिनेट में नारायण सिंह सुमन को जगह दी थी. उन्हें उद्यान एवं खाद्य संस्करण मंत्री बनाया गया था, लेकिन 2012 में बसपा उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनावों में आगरा की सुरक्षित सीट से बसपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था.
इसे भी पढ़ें : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन
राजनीति में वर्षों से सक्रिय रामजी लाल सुमन का परिवार इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहा है. कोरोना की वजह से घर में एक साथ हुई तीन मौतों ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वहीं पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन के बड़े भाई रामजी लाल सुमन भी कोरोना से ग्रसित थे, लेकिन अब उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह अब खतरे से बाहर हैं.
देश में कोरोना से हाहाकार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गई. 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है. वहीं डिस्चार्ज होने वाले मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 पहुंच गया है.