ETV Bharat / state

सब्जी लेकर आगरा से दिल्ली जा रहे थे किसान, सड़क हादसे में दो की गई जान

सब्जी लेकर आगरा से दिल्ली सब्जी मंडी जा रहे कई किसान मथुरा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी कि गंभीर घायल दो किसानों ने दम तोड़ दिया.

etv bharat
सड़क हादसे में दो किसानों की मौत
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:48 PM IST

आगरा: सब्जी लेकर आगरा से दिल्ली सब्जी मंडी जा रहे कई किसान मथुरा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी कि गंभीर घायल दो किसानों ने दम तोड़ दिया. शनिवार की देर रात किसानों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम सैयां थाना तेहरा चौकी क्षेत्र के हुलसपुरा गांव से करीब पंद्रह किसान दो मैक्स गाड़ियों से अपने खेतों की सब्जी लेकर बेचने दिल्ली मंडी जा रहे थे. नोएडा एक्सप्रेस वे पर मथुरा थानाक्षेत्र के महुवन के पास एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया और एक गाड़ी आगे निकल गई. इस दौरान पीछे वाली गाड़ी के चालक ने उसे फोन करके टायर पंचर होने की जानकारी दी. इस पर वह वापस लौट आया.

इसके बाद वो एक्सप्रेस वे के किनारे गाड़ी खड़ी कर टायर बदलने. इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले वाहन ने किसान सरदार सिंह, दिनेश चंद, गब्बर सिंह, अमित कुमार, रोहतान सिंह, जगदीश और जितेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते सभी किसान बुरी तरह घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल

हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पुलिस पहुंच गई और सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण हुलासपुरा निवासी किसान सरदार सिंह (45) और दिनेश चंद (28) ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर गांव से अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सब्जी लेकर आगरा से दिल्ली सब्जी मंडी जा रहे कई किसान मथुरा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी कि गंभीर घायल दो किसानों ने दम तोड़ दिया. शनिवार की देर रात किसानों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम सैयां थाना तेहरा चौकी क्षेत्र के हुलसपुरा गांव से करीब पंद्रह किसान दो मैक्स गाड़ियों से अपने खेतों की सब्जी लेकर बेचने दिल्ली मंडी जा रहे थे. नोएडा एक्सप्रेस वे पर मथुरा थानाक्षेत्र के महुवन के पास एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया और एक गाड़ी आगे निकल गई. इस दौरान पीछे वाली गाड़ी के चालक ने उसे फोन करके टायर पंचर होने की जानकारी दी. इस पर वह वापस लौट आया.

इसके बाद वो एक्सप्रेस वे के किनारे गाड़ी खड़ी कर टायर बदलने. इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले वाहन ने किसान सरदार सिंह, दिनेश चंद, गब्बर सिंह, अमित कुमार, रोहतान सिंह, जगदीश और जितेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते सभी किसान बुरी तरह घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल

हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पुलिस पहुंच गई और सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण हुलासपुरा निवासी किसान सरदार सिंह (45) और दिनेश चंद (28) ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर गांव से अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.