ETV Bharat / state

शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध...ये आपत्ति जताई

आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि जल्द ही वह इस मसले पर अफसरों से मुलाकात करेंगे.

आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू.
आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू.
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:36 PM IST

आगराः ताजनगरी के दौरे पर बीते दिनों आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत और इस्लामिया लोकल एजेंसी ने इसका विरोध किया है. दोनों ही संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि शाही जामा मस्जिद का अपना खुद का इतिहास है. देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. यदि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.


बताया कि यह शाही जामा मस्जिद शाहजहां की बड़ी बेटी जहांआरा ने अपने दहेज के पैसों से बनवाई थी. इसका अपना इतिहास है. यदि शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित कर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा गया तो डीएम को ज्ञापन देंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. कोर्ट जाना पड़ा तो जाएंगे.

आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू.
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महा पंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा कि यदि नाम बदलने से उस जगह का विकास हो जाता है तो आगरा का नाम बदलकर लंदन या पेरिस रख दीजिए. यह सरकार नाम परिवर्तित करने में लगी है लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं कर रही. इस्लामिया लोकल एजेंसी के अहमद कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी पार्टी के जो लोग हैं वह अपनी छोटी मानसिकता दिखा रहे हैं. इस वक्त सरकार बेलगाम है. हिंदू मुस्लिम, सिख,ईसाई आपस में भाई-भाई हैं. नाम बदलकर मन में घृणा पैदा न करें.

आगराः ताजनगरी के दौरे पर बीते दिनों आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत और इस्लामिया लोकल एजेंसी ने इसका विरोध किया है. दोनों ही संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि शाही जामा मस्जिद का अपना खुद का इतिहास है. देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. यदि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.


बताया कि यह शाही जामा मस्जिद शाहजहां की बड़ी बेटी जहांआरा ने अपने दहेज के पैसों से बनवाई थी. इसका अपना इतिहास है. यदि शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित कर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन रखा गया तो डीएम को ज्ञापन देंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. कोर्ट जाना पड़ा तो जाएंगे.

आगरा में शाही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल मनकामेश्वर रखने का विरोध शुरू.
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महा पंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा कि यदि नाम बदलने से उस जगह का विकास हो जाता है तो आगरा का नाम बदलकर लंदन या पेरिस रख दीजिए. यह सरकार नाम परिवर्तित करने में लगी है लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं कर रही. इस्लामिया लोकल एजेंसी के अहमद कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी पार्टी के जो लोग हैं वह अपनी छोटी मानसिकता दिखा रहे हैं. इस वक्त सरकार बेलगाम है. हिंदू मुस्लिम, सिख,ईसाई आपस में भाई-भाई हैं. नाम बदलकर मन में घृणा पैदा न करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.