आगरा : ताज महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित फैशन शो में वंदे मातरम की धुन पर मॉडल्स की कैटवॉक का पूरे आगरा में जमकर विरोध हो रहा है. भाजपा के विधायकों ने जहां इसे गलत माना है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध देखने को मिल रहा है.
हिंदूवादी संगठनों ने आज पर्यटन कार्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही है तो वहीं अधिवक्ताओं ने आज पैदल मार्च के बाद एसपी सिटी कार्यालय पर तहरीर देने का एलान भी किया है.
भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने ताज महोत्सव के मंच पर वंदे मातरम की धुन पर फैशन शो को गलत बताया. उनका कहना है कि वंदे मातरम पवित्र गान है. वहीं भाजपा विधायक पक्षालिका सिंह का कहना है कि वंदे मातरम जैसे गीतों पर कोई भी ऐसा फैसला लेने से पहले सोचने की बात कही है.
दरअसल, आईआईएफटी द्वारा मंगलवार को ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर फैशन शो आयोजित किया गया था. इसके अंतिम सीक्वेंस में वंदे मातरम की धुन पर मॉडल्स ने कैटवॉक की. कैटवॉक शुरू होते ही वहां आए दर्शक खफा होकर वहां से जाने लगे.
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पर्यटन विभाग और आईआईएफटी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. बीते दिन समाजसेवियों ने पत्र के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय को शिकायत भेजी है. आज कई संगठनों का फैशन शो आयोजकों के खिलाफ प्रदर्शन और तहरीर देने का एलान है.