आगराः ताजनगरी में अबतक आठ कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आगरा रेंज की तीन जेल में बंद कैदी मास्क तैयार करने में जुटे हैं. जेलों में मास्क की डिमांड पूरी होने पर लोगों को किफायती कीमत पर मास्क सामाजिक सरोकार के तहत उपलब्ध कराया जाएगा.
डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आगरा रेंज और मेरठ रेंज की जेलों में कैदियों के द्वारा मास्क बनाए जा रहे हैं. जिस जगह जेल में सिलाई यूनिट हैं, वहां पर बंदी मास्क तैयार कर रहे हैं. कैदी अच्छी गुणवत्ता के मास्क बना रहे हैं.
बंद कैदियों के लिए मास्क
जेल में कपड़े की गुणवत्ता का ध्यान रखकर मास्क तैयार किया जा रहा है. मास्क बनाने में 35 माईक्रोन के कपड़े की दोहरी परत के बीच टिशू पेपर लगाकर तैयार किए जा रहा हैं. मास्क जेलों में बंद कैदियों के लिए बनाए जा रहे हैं. कैदियों से मुलाकात करने आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मुलाकाती भी मास्क पहने, इसके लिए उन्हें भी मास्क दे रहे हैं.
पढ़ें- हंगामे के बीच पूर्व सीजेआई गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ
डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि जेलों में कैदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. सभी कैदियों को मास्क लगाने के लिए कहा गया है. इससे जेल में बंद साथी कैदी मास्क लगा सकें. ज्यादा मास्क बन जाएंगे तो उन्हें लोगों की डिमांड पर भी दिया जाएगा.