ETV Bharat / state

Agra News : मेयर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, शासन के निर्देश का इंतजार - शपथ ग्रहण की प्रक्रिया

निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद आगरा में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. शासन से निर्देश के बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 2:23 PM IST

आगरा : यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. अब नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नव निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासदों के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है. आगरा नगर निगम में अधिकारी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही शासन के निर्देश मिलेंगे उसके बाद ही शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

बता दें कि यूपी के सभी 17 नगर निगम में कमल खिला है. जिसके बाद भाजपा में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. अब भाजपा जीत के जश्न को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के जरिए और भव्य बनाने की योजना तैयार कर रही है. वैसे तो आगरा में पहले नगर निगम में ही मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होता था, लेकिन वर्ष 2017 में मेयर नवीन जैन के निर्वाचन के बाद पार्षदों के साथ आगरा कॉलेज मैदान पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया गया था.


नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है. नगर निगम के सचिवालय की व्यवस्थाएं बदली जा रही हैं. सचिवालय में अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों से काम लिया जा रहा था, लेकिन पिछले दिनों नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी. सचिवालय में अब नए कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है. इस बारे में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 'नगर निगम ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब शासन के निर्देशों का इंतजार है.'

प्रोटोकाल अफसर को हटाया गया : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 'नगर निगम के प्रोटोकाल अफसर सपन सिंह को पद से हटा दिया है. अब नगर निगम में नए प्रोटोकॉल अधिकारी की जिम्मेदारी अवर अभियंता विजय गोयल को दी गई है. सपन सिंह को उनके मूल पद (कर संचयक) पर छत्ता जोन में तैनात किया गया है.'

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला, दो घायल, देखें वीडियो

आगरा : यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. अब नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नव निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासदों के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है. आगरा नगर निगम में अधिकारी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही शासन के निर्देश मिलेंगे उसके बाद ही शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

बता दें कि यूपी के सभी 17 नगर निगम में कमल खिला है. जिसके बाद भाजपा में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. अब भाजपा जीत के जश्न को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के जरिए और भव्य बनाने की योजना तैयार कर रही है. वैसे तो आगरा में पहले नगर निगम में ही मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होता था, लेकिन वर्ष 2017 में मेयर नवीन जैन के निर्वाचन के बाद पार्षदों के साथ आगरा कॉलेज मैदान पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया गया था.


नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है. नगर निगम के सचिवालय की व्यवस्थाएं बदली जा रही हैं. सचिवालय में अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों से काम लिया जा रहा था, लेकिन पिछले दिनों नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी. सचिवालय में अब नए कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है. इस बारे में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 'नगर निगम ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब शासन के निर्देशों का इंतजार है.'

प्रोटोकाल अफसर को हटाया गया : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 'नगर निगम के प्रोटोकाल अफसर सपन सिंह को पद से हटा दिया है. अब नगर निगम में नए प्रोटोकॉल अधिकारी की जिम्मेदारी अवर अभियंता विजय गोयल को दी गई है. सपन सिंह को उनके मूल पद (कर संचयक) पर छत्ता जोन में तैनात किया गया है.'

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला, दो घायल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.