आगरा : जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाइपास से पुलिस ने ट्रक पर लोड गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके मामले की सूचना दी है.
पुलिस के मुताबिक, मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाइपास के नजदीक एक गांव से ट्रक पर लोड गांजे की खेप पकड़ी है. पुलिस ने गांजे सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस को मुखबिर और एनसीबी की लखनऊ टीम ने उड़ीसा से गाजियाबाद जा रहे गांजे से लदे हुए ट्रक की जानकारी दी थी.
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार की शाम को गांजे से लोड ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गए ट्रक में गांजे के कुल 72 पैकेट मिले हैं, जिसका बजन लगभग 424 किलोग्राम है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक को कोर्ट में पेश किया गया है. ट्रक चालक का नाम मुकेश कुमार है, वह पटना का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इसे पढ़ें- Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया