आगराः अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने शराब को लेकर शपथ दिलाई. इस दौरान ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया कि न वो शराब पिएंगे, न ही अवैध शराब की ब्रिकी होने देंगे. 5 साल पहले इसी गांव में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी.
ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सराय दरूपा में थानाध्यक्ष अरविंद निर्वाल ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई. ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि न वो शराब पिएंगे, न ही अवैध शराब की बिक्री होने देंगे. थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल ने सभी ग्रामीणों और बच्चों को एक साथ एकत्रित किया और शराब से होने वाली हानि के बारें में उन्हें समझाया.
पुलिस की पहल की प्रशंसा
थानाध्यक्ष की इस अनूठी पहल की हर ओर सराहना की जा रही है. इस पहल को लेकर पुलिस अधिकारी सहित समाजसेवी, नेता, अन्य लोग भी सराहना करते नजर आए.
जहरीली शराब से ग्रामीण की हो चुकी है मौत
आपको बता दें 5 साल पहले थाना खंदौली के लाल गढ़ी निवासी कन्हैया लाल की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. दूसरी घटना बगल घूसा में जहरीली शराब पीने से दुर्योधन, सुरजीत, मुनेश, और हरी की भी मौत हुई थी.