आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. बीते माह बैंक परिसर से खाद बीज व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. घटना को अंजाम देने वाला गिरोह एमपी के रायगढ़ का है.
कस्बा जगनेर के चुंगी नंबर एक पर शनिवार को पुलिस टीम चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एसबीआई बैंक के पास खड़े है. ये दोनों वही लोग है जो बीते माह भी कस्बा जगनेर में स्थित एसबीआई बैंक की पूर्व में हुई चोरी में शामिल थे. मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए पहुंची. पुलिस ने दबिश देकर चोरो को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख रुपये की नगदी और एक बाइक बरामद की है.
इसे भी पढ़े-28 साल पुराने मामले में रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर को 10 साल कैद की सजा
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शनिवार को जगनेर में पहले की तरह बैंक से रुपये चोरी करने के इरादे से आए थे. हम लोगों ने अपने साथ मिलकर गांव के रहने वाले निखिल सिसौदिया पुत्र कोमल, निखिल सिसौदिया पुत्र कर्मों और बंटी सिसौदिया के साथ षड्यंत्र रचकर पिछले माह 26 जून को इसी बैंक से रुपयों से भरा बैग चोरी किया था.
उस दिन चोरी की घटना में बसंत, बाबू और बंटी बैंक से दूर खड़े थे. दो अन्य साथी निखिल सिसौदिया और निखिल सिसौदिया बैंक के अंदर रुपये चोरी करने गए थे. चोरी करने के बाद पांचों साथी जगनेर से जल्दी निकल गए. बरामद कि गई चार लाख की रकम उसी दिन की चोरी की घटना को अंजाम देने में से बची रकम है. हम दोनों को अलग अलग हिस्से में एक लाख सत्तर हजार की रकम आई थी. चालीस हजार रुपये की रकम हम दोनों के शौक मौज में खर्च हो गई. हमारे साथियों ने हमें अपने हिस्से से एक लाख रुपये गाड़ी खरीदने के लिए दिए थे. इन रुपयों से हम गाड़ी खरीदने निकले थे. पैसे कम होने की वजह से गाड़ी नहीं खरीद सके, जिसके लिए हम आज यहां चोरी करने आए थे.
पकड़े गए चोरों के नाम बसंत सिसौदिया पुत्र बनवारी, बाबू सिसौदिया पुत्र विक्रम सिसौदिया निवासी गण ग्राम कड़िया, थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश है. इन्हें पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार गिरि, थाना प्रभारी जगनेर अवनीत मान, एसएसआई अंकुज धामा, एसओजी टीम के कांस्टेबल मनु गौतम, अजय चौधरी, बबलू शर्मा, प्रमोद कुमार, हिमांशु पंवार, विनीत राणा, गौरव राणा, जगनेर कांस्टेबल अंकित मलिक, सुशील कुमार रहे.
यह भी पढ़े-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार