ETV Bharat / state

क्षेत्रीय लोगों ने मेयर, पार्षद व विधायक के लापता होने के लगाए पोस्टर, जानिए क्या है..वजह

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:51 PM IST

आगरा जनपद में स्थानीय लोगों ने दीवारों पर मेयर, पार्षद व विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि, कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने नहीं आता है.

क्षेत्रीय लोगों ने मेयर, पार्षद व विधायक के लापता होने के लगाए पोस्टर
क्षेत्रीय लोगों ने मेयर, पार्षद व विधायक के लापता होने के लगाए पोस्टर

आगरा : जिले के सुल्तानगंज की बगीची में साफ-सफाई ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने विधायक, मेयर व पार्षद के लापता होने के बैनर लगाए पोस्टर दीवारों पर चस्पा किए हैं. साफ-सफाई न होने के क्षेत्रीय लोगों में भारी अक्रोश है. लोगों का कहना है कि जब से मेयर, पार्षद, विधायक बने हैं तब से एक बार भी इन लोगों ने क्षेत्र का मुयाइना नहीं किया है. जगह-जगह पर कुड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

सुल्तानगंज क्षेत्र की निवासी एक महिला राधा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई है. इसके अलावा क्षेत्र का एक वयक्ति बबलू उसके पास लगभग 35 जानबर हैं, वह जानबरों को सड़क पर बांधता है. जिसके कारण सड़क पर गंदगी फैली रहती है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं इलाके में आए दिन नालियां चोक हो जातीं हैं, जिसके कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है. प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी/कर्मचारी इस समस्या की सुध लेने नहीं आता है.

स्थानीय महिला सीमा देवी ने बताया, कि पूर्व पार्षद सरला गुप्ता के द्वारा क्षेत्र में कुछ विकास कराया गया था. उसके बाद से नए पार्षद ने बीते 4 सालों से कोई विकास कार्य नहीं कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है, कि वर्तमान में बीजेपी की पार्षद नेहा गुप्ता एक बार भी क्षेत्र में भ्रम करने नहीं आईं हैं. इसीलिए क्षेत्र के लोगों ने मेयर, पार्षद, विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं. जब इस मामले पर मौजूदा पार्षद नेहा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सफाई दी है. पार्षद नेहा गुप्ता ने बताया, कि सुल्तानगंज की बगीची में उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं. पार्षद नेहा गुप्ता का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में फ्री में सीवर लाइन कनेक्शन, नई रोड व स्ट्रीट लाइट लगवाई है. पार्षद ने कहा कि जिन लोगों ने भी लापता होने की बैनर लगाए हैं, वह लोग विपक्ष के लोग हैं. पोस्टर लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

इसे पढ़ें- चुनावी दौर में सपा की राजनीति में तालिबान का ग्रहण, पार्टी ने साधी चुप्पी

आगरा : जिले के सुल्तानगंज की बगीची में साफ-सफाई ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने विधायक, मेयर व पार्षद के लापता होने के बैनर लगाए पोस्टर दीवारों पर चस्पा किए हैं. साफ-सफाई न होने के क्षेत्रीय लोगों में भारी अक्रोश है. लोगों का कहना है कि जब से मेयर, पार्षद, विधायक बने हैं तब से एक बार भी इन लोगों ने क्षेत्र का मुयाइना नहीं किया है. जगह-जगह पर कुड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

सुल्तानगंज क्षेत्र की निवासी एक महिला राधा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई है. इसके अलावा क्षेत्र का एक वयक्ति बबलू उसके पास लगभग 35 जानबर हैं, वह जानबरों को सड़क पर बांधता है. जिसके कारण सड़क पर गंदगी फैली रहती है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं इलाके में आए दिन नालियां चोक हो जातीं हैं, जिसके कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है. प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी/कर्मचारी इस समस्या की सुध लेने नहीं आता है.

स्थानीय महिला सीमा देवी ने बताया, कि पूर्व पार्षद सरला गुप्ता के द्वारा क्षेत्र में कुछ विकास कराया गया था. उसके बाद से नए पार्षद ने बीते 4 सालों से कोई विकास कार्य नहीं कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है, कि वर्तमान में बीजेपी की पार्षद नेहा गुप्ता एक बार भी क्षेत्र में भ्रम करने नहीं आईं हैं. इसीलिए क्षेत्र के लोगों ने मेयर, पार्षद, विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं. जब इस मामले पर मौजूदा पार्षद नेहा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सफाई दी है. पार्षद नेहा गुप्ता ने बताया, कि सुल्तानगंज की बगीची में उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं. पार्षद नेहा गुप्ता का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में फ्री में सीवर लाइन कनेक्शन, नई रोड व स्ट्रीट लाइट लगवाई है. पार्षद ने कहा कि जिन लोगों ने भी लापता होने की बैनर लगाए हैं, वह लोग विपक्ष के लोग हैं. पोस्टर लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

इसे पढ़ें- चुनावी दौर में सपा की राजनीति में तालिबान का ग्रहण, पार्टी ने साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.