ETV Bharat / state

घरों में लगाए 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर, क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के आने पर भी प्रतिबंध

आगरा के चंदन नगर के लोगों ने अपने घरों में 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों का जमकर विरोध भी किया. साथ ही क्षेत्र में उनके आने पर प्रतिबंध भी लगा दिया. इलाके की तमाम समस्याओं को लेकर नाराज लोग बुधवार को प्रदर्शन पर उतर आए.

घरों में लगाए 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर
घरों में लगाए 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:07 PM IST

आगरा : जिले के एत्माद्दौला स्थित चंदन नगर के लोगों ने बुधवार को अपने घरों में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपका दिए. घरों में लगाए गए इन पोस्टरों पर 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे लिखे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों का भी जमकर नारे लगाए. क्षेत्र में उनके आने पर प्रतिबंध भी लगाने की बात कही.

गौरतलब है कि अपनी स्थानीय समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाकर यहां के लोग आगामी विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं. चंदन नगर के लोग गंदगी, जल निकासी व खराब सड़कों को लेकर बेहद परेशान हैं. इसके चलते इलाके के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर के साथ लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर के साथ लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

मामले को लेकर लोगों ने कई बार शिकायतें भी कीं हैं. इसके बावजूद क्षेत्रीय पार्षद और विधायक से कोई सकारात्मक हल नहीं मिला. इसके बाद नाराज स्थानीय लोग चुनाव बहिष्कार के साथ प्रदर्शन पर उतर आए.

यह भी पढ़ें- आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी

जनप्रतिनिधियों की तरफ से कोई सुनवाई न होने पर चंदन नगर के लोगों ने कड़ा रुख अख्तियार किया. इसके बाद बुधवार को प्रदर्शन करते हुए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे पर 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगा दिए.

लोगों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि हमारी समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो हम उसे वोट भी नहीं देंगे. कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि यहां वोट मांगने आएगा तो वे लोग उसे उल्टे पांव वापस लौटा देंगे. कहा कि जब तक उनके क्षेत्र का विकास नहीं किया जाता, तब तक कोई भी व्यक्ति वोट देने नहीं जाएगा. साथ ही पूरी तरीके से चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जिले के एत्माद्दौला स्थित चंदन नगर के लोगों ने बुधवार को अपने घरों में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपका दिए. घरों में लगाए गए इन पोस्टरों पर 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे लिखे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों का भी जमकर नारे लगाए. क्षेत्र में उनके आने पर प्रतिबंध भी लगाने की बात कही.

गौरतलब है कि अपनी स्थानीय समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाकर यहां के लोग आगामी विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं. चंदन नगर के लोग गंदगी, जल निकासी व खराब सड़कों को लेकर बेहद परेशान हैं. इसके चलते इलाके के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर के साथ लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर के साथ लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

मामले को लेकर लोगों ने कई बार शिकायतें भी कीं हैं. इसके बावजूद क्षेत्रीय पार्षद और विधायक से कोई सकारात्मक हल नहीं मिला. इसके बाद नाराज स्थानीय लोग चुनाव बहिष्कार के साथ प्रदर्शन पर उतर आए.

यह भी पढ़ें- आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी

जनप्रतिनिधियों की तरफ से कोई सुनवाई न होने पर चंदन नगर के लोगों ने कड़ा रुख अख्तियार किया. इसके बाद बुधवार को प्रदर्शन करते हुए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे पर 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगा दिए.

लोगों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि हमारी समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो हम उसे वोट भी नहीं देंगे. कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि यहां वोट मांगने आएगा तो वे लोग उसे उल्टे पांव वापस लौटा देंगे. कहा कि जब तक उनके क्षेत्र का विकास नहीं किया जाता, तब तक कोई भी व्यक्ति वोट देने नहीं जाएगा. साथ ही पूरी तरीके से चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.