आगराः जिला प्रशासन ने नए 2021 में ताजनगरी सहित सभी 10 विकास खंड के बाजारों की साप्ताहिक बंदी तय कर दी है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार को इस बारे में एक आदेश जारी किया है. जिसमें छूट प्राप्त दुकानों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी का दिवस निश्चित कर दिया गया है. इससे अब तय हो गया है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किस दिन कहां बाजार बंद रहेगी.
रविवार की साप्ताहिक बंदी
बेलनगंज, गुदड़ी मंसूरखां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, कचहरी घाट, फिलिप गंज, दरेसी नंबर तीन, जमुना किनारा बाजार में रविवार को साप्ताहित बंदी रहेगी. न्यू मार्केट जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बाहरभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, संजय प्लेस बाजार रविवार को बंद रहेंगे.
सोमवार की साप्ताहिक बंदी
सुभाष बाजार, तिकोनियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक और दो, एमजी रोड, साईं का तकिया चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक सोमवार को दुकानें बंद रहेंगी. राजामंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी बाजार, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम में भी सोमवार बंदी रहेगी. माल का बाजार, लोहामंडी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, लुहारगली, रावतपाड़ा, तिलक बाजार में भी सोमवार बंदी रहेगी. इसके अलावा पलमंडी, ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा तक, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पचकुइयां बाजार सोमवार को बंद रहेंगे.
लॉकडाउन में बाजारों को मिली थी छूट
लॉकडाउन के बाद जून 2020 में जिला प्रशासन की ओर से बाजारों की साप्ताहिक बंदी में कुछ छूट दी गई थी. लेकिन, एक बार फिर नए साल पर जिला प्रशासन ने बाजारों की साप्ताहिक बंदी तय कर दी है.