ETV Bharat / state

डॉक्टर के अपहरण का आरोपी, 1 लाख का इनामी बदन सिंह एनकाउंटर में ढेर

बदमाश बदन सिंह.
बदमाश बदन सिंह.
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:03 PM IST

07:04 July 22

बदमाश बदन सिंह की जगनेर क्षेत्र में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

जानकारी देते एसपी मुनिराज जी.

आगरा: डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण में शामिल और फिरौती की मांग करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह अपने एक साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बुधवार रात बदमाश बदन सिंह की जगनेर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जहां दोनों तरफ से चली गोलियों में बदन सिंह और उसका साथी घायल हो गया. पुलिस दोनों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आगरा पुलिस की बुधवार देर रात चंबल के कुख्यात बदन सिंह गिरोह से जगनेर के गांव कछपुरा में भिड़ंत हो गई. दोनों तरफ से चली गोलियों में 1 लाख का कुख्यात इनामी बदन सिंह और उसका एक साथी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एसएसपी और एसपी पश्चिमी की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी.

बता दें कि, 13 जुलाई-2021 को हनी ट्रैप का शिकार बना कर चंबल के बीहड़ में कुख्यात बदन सिंह के गिरोह ने आगरा से वरिष्ठ सर्जन डॉ. उमाकांत गुप्ता का अपहरण किया था. गिरोह ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किया था. लेकिन राजस्थान पुलिस की मदद से आगरा पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाली मंगला उर्फ संध्या और उसके साथी पवन को गिरफ्तार करके 31 घंटे में डॉ. उमाकांत गुप्ता को बदमाशों से मुक्त कराया था. उस दौरान बदन सिंह और उसके साथी पुलिस को बीहड़ में चकमा देकर फरार हो गए थे.  

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, बुधवार देर रात जगनेर थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम गश्त पर थी. संदिग्धों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी जगनेर चौराहे पर एक बाइक पर दो युवक आए. उन्हें पुलिस न बाइक रोकने का इशारा दिया. जिसपर दोनों ने बाइक दौड़ा दी. एसएचओ जगनेर ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई.

इसे भी पढ़ें-  गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी ध्वस्त 

इस दौरान कंट्रोल रूम से बदमाशों के भागने की सूचना मिली तो वे जगनेर थाना पहुंचे. पुलिस की बताई गई लोकेशन पर देखा तो दो बाइक सवार तेजी से भाग रहे थे. हमने उन्हें रुकने के लिए बोला. लेकिन, उन्होंने नहीं सुना. बदमाश बाइक लेकर जंगल की ओर भागने लगे. जहां उनकी बाइक फिसल गई. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हो फायरिंग की. जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों की पहचान की गई तो पता चला कि इनमें एक बदमाश बदन सिंह है जिसकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी और दूसरे बदमाश की पहचान कराई जा रही है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एकाउंटर के डर से कुख्यात बदन सिंह के साथी ने किया सरेंडर

साहब मेरा नाम भोला है. मैं बदन सिंह गिरोह का सदस्य हूं. मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर का अपहरण किया था. एनकाउंटर के डर से अब मैं आपकी शरण में आ गया हूं. मैं सरेंडर कर रहा हूं. यह नजारा आगरा में दूसरे दिन भी देखने के लिए मिला. जब कुख्यात बदन सिंह का साथी 25 हजार रुपये का इनामी भोला एत्मादउद्दौला थाना पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया.  

कुख्यात बदन सिंह के साथ मुठभेड़ में ढेर दूसरा बदमाश था गैंगस्टर चंकी पाण्डेय

आगरा पुलिस की जगनेर के कछपुरा में बुधवार देर रात एक लाख इनामी कुख्यात बदन सिंह और उसका एक साथी ढेर हो गया था. मारे गए दूसरे बदमाश का नाम अक्षय उर्फ चंकी पाण्डेय निकला. वह टूण्डला थाने का गैंगस्टर था. उसके खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं.  

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश का नाम अक्षय उर्फ चंक पाण्डेय निवासी ताजपुर अद्दा (राजा का रामपुर' एटा) है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका था. अक्षय के खिलाफ टूण्डला थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, नौ मुकदमे आगरा में न्यू आगरा, हरिपर्वत, जगनेर थाने में दर्ज हैं. उसके परिजनों से बात हो चुकी है. डाॅ. उमाकांत गुप्ता के एनकाउंटर में बदन सिंह के साथ वह भी था. कुख्यात बदन सिंह के गैंग के फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भोला ठाकुर ने एत्माउददौला थाना में सरेण्डर कर दिया. भोला निबोहरा थाना का निवासी है. जो पहले गुजरात में नौकरी करता था. डाॅ. उमाकांत गुप्ता के अपहरण में जेल गए पवन का भोला दोस्त था. पवन ने ही भोला को बदन सिंह को मिलवाया था. उसके बाद ही वह गिरोह में शामिल हुआ था. पवन के साथ ही वह भी बाइक से डाॅ. उमाकांत का अपहरण करने आया था. 

07:04 July 22

बदमाश बदन सिंह की जगनेर क्षेत्र में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

जानकारी देते एसपी मुनिराज जी.

आगरा: डॉक्टर उमाकांत गुप्ता के अपहरण में शामिल और फिरौती की मांग करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह अपने एक साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बुधवार रात बदमाश बदन सिंह की जगनेर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जहां दोनों तरफ से चली गोलियों में बदन सिंह और उसका साथी घायल हो गया. पुलिस दोनों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आगरा पुलिस की बुधवार देर रात चंबल के कुख्यात बदन सिंह गिरोह से जगनेर के गांव कछपुरा में भिड़ंत हो गई. दोनों तरफ से चली गोलियों में 1 लाख का कुख्यात इनामी बदन सिंह और उसका एक साथी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एसएसपी और एसपी पश्चिमी की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी.

बता दें कि, 13 जुलाई-2021 को हनी ट्रैप का शिकार बना कर चंबल के बीहड़ में कुख्यात बदन सिंह के गिरोह ने आगरा से वरिष्ठ सर्जन डॉ. उमाकांत गुप्ता का अपहरण किया था. गिरोह ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किया था. लेकिन राजस्थान पुलिस की मदद से आगरा पुलिस ने हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाली मंगला उर्फ संध्या और उसके साथी पवन को गिरफ्तार करके 31 घंटे में डॉ. उमाकांत गुप्ता को बदमाशों से मुक्त कराया था. उस दौरान बदन सिंह और उसके साथी पुलिस को बीहड़ में चकमा देकर फरार हो गए थे.  

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, बुधवार देर रात जगनेर थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम गश्त पर थी. संदिग्धों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी जगनेर चौराहे पर एक बाइक पर दो युवक आए. उन्हें पुलिस न बाइक रोकने का इशारा दिया. जिसपर दोनों ने बाइक दौड़ा दी. एसएचओ जगनेर ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई.

इसे भी पढ़ें-  गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी ध्वस्त 

इस दौरान कंट्रोल रूम से बदमाशों के भागने की सूचना मिली तो वे जगनेर थाना पहुंचे. पुलिस की बताई गई लोकेशन पर देखा तो दो बाइक सवार तेजी से भाग रहे थे. हमने उन्हें रुकने के लिए बोला. लेकिन, उन्होंने नहीं सुना. बदमाश बाइक लेकर जंगल की ओर भागने लगे. जहां उनकी बाइक फिसल गई. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हो फायरिंग की. जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों की पहचान की गई तो पता चला कि इनमें एक बदमाश बदन सिंह है जिसकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी और दूसरे बदमाश की पहचान कराई जा रही है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एकाउंटर के डर से कुख्यात बदन सिंह के साथी ने किया सरेंडर

साहब मेरा नाम भोला है. मैं बदन सिंह गिरोह का सदस्य हूं. मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर का अपहरण किया था. एनकाउंटर के डर से अब मैं आपकी शरण में आ गया हूं. मैं सरेंडर कर रहा हूं. यह नजारा आगरा में दूसरे दिन भी देखने के लिए मिला. जब कुख्यात बदन सिंह का साथी 25 हजार रुपये का इनामी भोला एत्मादउद्दौला थाना पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया.  

कुख्यात बदन सिंह के साथ मुठभेड़ में ढेर दूसरा बदमाश था गैंगस्टर चंकी पाण्डेय

आगरा पुलिस की जगनेर के कछपुरा में बुधवार देर रात एक लाख इनामी कुख्यात बदन सिंह और उसका एक साथी ढेर हो गया था. मारे गए दूसरे बदमाश का नाम अक्षय उर्फ चंकी पाण्डेय निकला. वह टूण्डला थाने का गैंगस्टर था. उसके खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं.  

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश का नाम अक्षय उर्फ चंक पाण्डेय निवासी ताजपुर अद्दा (राजा का रामपुर' एटा) है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका था. अक्षय के खिलाफ टूण्डला थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, नौ मुकदमे आगरा में न्यू आगरा, हरिपर्वत, जगनेर थाने में दर्ज हैं. उसके परिजनों से बात हो चुकी है. डाॅ. उमाकांत गुप्ता के एनकाउंटर में बदन सिंह के साथ वह भी था. कुख्यात बदन सिंह के गैंग के फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भोला ठाकुर ने एत्माउददौला थाना में सरेण्डर कर दिया. भोला निबोहरा थाना का निवासी है. जो पहले गुजरात में नौकरी करता था. डाॅ. उमाकांत गुप्ता के अपहरण में जेल गए पवन का भोला दोस्त था. पवन ने ही भोला को बदन सिंह को मिलवाया था. उसके बाद ही वह गिरोह में शामिल हुआ था. पवन के साथ ही वह भी बाइक से डाॅ. उमाकांत का अपहरण करने आया था. 

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.