आगरा: जिले के कस्बा भदरौली स्थित इंटर कॉलेज परिसर में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ फीता काटकर थानाध्यक्ष वासौनी ने किया. उन्होंने खेल के प्रति युवाओं को जागरूक कर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
खेल प्रतियोगिता में प्रथम मैच कस्बा भदरौली एवं थाना बासोनी की टीम के साथ हुआ, प्रथम मैच थाना बासौनी टीम ने जीता, द्वितीय मैच जवाहर एवं गुर्जा शिवलाल गांव की टीम के साथ हुआ, जिसमें है गुर्जा शिवलाल की टीम ने जीत हासिल की, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दीक्षित एवं प्रधानाचार्य नवल किशोर शर्मा,ने प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण किया और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.
थानाध्यक्ष ने सभी युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया. खेल प्रतियोगिता का प्रथम मैच कस्बा भदरौली और थाना बासोनी की टीम के साथ हुआ. प्रथम मैच थाना बासौनी टीम ने जीता. वहीं द्वितीय मैच जवाहर एवं गुर्जा शिवलाल गांव की टीम के साथ हुआ, जिसमें गुर्जा शिवलाल की टीम विजयी हुई. विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.