आगरा: जिले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने और अवैध रूप से शहर में रहने वालों की रोकथाम के लिए आगरा पुलिस अभियान चलाएगी. एसएसपी ने इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही स्पेशल टीम और चाइल्डलाइन को भी इस अभियान में शामिल किया गया है.
शक होने पर बच्चों की तस्वीर को पूरे देश में खोया-पाया सेल के जरिए पूरे देश के राज्यों में भेजा जाएगा. जो क्रिमिनल अपनी पहचान छुपाकर रहता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: सीएमएस ने खोया आपा, इमरजेंसी वार्ड में दलाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा