आगरा : जिले की बाह विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जरार में हुए विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनकाद अली ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर नितिन वर्मा निषाद को बाह विधानसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया है.
राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 74 साल हो गये लेकिन आज भी 80 फीसदी लोग आजाद नहीं हुए हैं. जो लोग आजाद हुए हैं, वह आजादी का हिस्सा नहीं थे. मुनकाद अली ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में 15 लाख रुपये भेजने और कालाधन वापस लाने का वादा किया था. इसके साथ ही सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन, सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. देश के मुखिया सरकारी संपत्ति को धीरे-धीरे बेचने में जुटे हैं.
मुनकाद अली ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है. अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बसपा सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि बसपा सरकार में महिलाएं रात 12 बजे तक सड़कों पर घूमती थीं. लेकिन, आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए मुनकाद अली ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - बसपा के सियासी 'चक्रव्यूह' में अब अभिमन्यु नहीं बनेंगे दलित!
जनसभा में कई पूर्व एवं मौजूदा प्रधान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप