आगरा: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है. नगर निगम ने जनजागरूकता के लिए शहरभर में कोरोना बीमारी और उससे बचाव के होर्डिंग और फ्लैक्स लगा दिए हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने शहर में लगी एलईडी पर कोरोना की पहचान, बचाव और साफ-सफाई की अपील की जा रही है. जिससे जनता सावधानी बरते और सचेत रहे. जिससे कोरोना की चेन को ब्रेक किया जा सके.
आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया कि कोरोना महामारी घोषित हो गया है. देश में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. आगरा में कोरोना के भी पॉजिटिव आए हैं. इसको लेकर नगर निगम साफ सफाई के साथ ही सेनेटाइज करने का काम भी कर रहा है. जनता को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से शहर भर में कोरोना महामारी और उससे बचाव को लेकर फ्लेक्स और होर्डिंग लगवाए. नगर निगम की ओर से शहर भर में चौराहों-तिराहों और बाजारों में लगाई गई एलईडी पर भी उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक का इंटरव्यू चल रहा है. जिसमें चिकित्सक की ओर से जनता को कोरोना महामारी के बारे में बताने के साथ ही बचाव और सावधानी की अपील कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आगरा: पुलिस लाइल में खोला गया मंडल का पहला साइबर थाना
आगरा में कोरोना के चलते पहले ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी सहित अन्य स्मारक बंद हैं. राज्य सरकार की ओर से मॉल, सिनेमा हॉल बंद करने के निर्देश दिए. कोरोना की दहशत कम नहीं हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी तमाम प्रयास जागरूकता को लेकर किए जा रहे हैं.