ETV Bharat / state

आगरा: तीन सप्ताह में 400 से ज्यादा गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- जारी रहेगी लड़ाई

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को पुलिस ने 141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि आरोपियों की धरपकड़ का यह अभियान पिछले तीन हफ्ते से चलाया जा रहा है.

वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी.

आगरा: ताजनगरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे सप्ताह में अब तक 400 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा पार किया जा चुका है. पहले सप्ताह में 195 , दूसरे में 116 और रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने जेल भेजा है.

141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी अभियान में 141 वांछित और वारंटी गिरफ्तार

  • नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने चार्ज लेने के बाद वारंटियों और वंचितों को जेल भेजने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए थे.
  • एसएसपी बबलू कुमार के आदेश के बाद आगरा पुलिस हरकत में आ गई और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई.
  • रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया.
  • इस अभियान में अब तक कुल 442 लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं.

21 जुलाई की रात को वारंटियों और वांछितों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया. इसमें कुल 141 वारंटियों और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. नगर क्षेत्र में 66, ग्रामीण पूर्वी क्षेत्र में 25, ग्रामीण पश्चिमी क्षेत्र में 50 अपराधियों को पकड़ा गया है. अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

आगरा: ताजनगरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे सप्ताह में अब तक 400 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा पार किया जा चुका है. पहले सप्ताह में 195 , दूसरे में 116 और रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने जेल भेजा है.

141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी अभियान में 141 वांछित और वारंटी गिरफ्तार

  • नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने चार्ज लेने के बाद वारंटियों और वंचितों को जेल भेजने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए थे.
  • एसएसपी बबलू कुमार के आदेश के बाद आगरा पुलिस हरकत में आ गई और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई.
  • रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया.
  • इस अभियान में अब तक कुल 442 लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं.

21 जुलाई की रात को वारंटियों और वांछितों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया. इसमें कुल 141 वारंटियों और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. नगर क्षेत्र में 66, ग्रामीण पूर्वी क्षेत्र में 25, ग्रामीण पश्चिमी क्षेत्र में 50 अपराधियों को पकड़ा गया है. अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

Intro:आगरा।ताजनगरी में अपराधियो की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तीसरे सप्ताह जहां पुलिस ने अब तक 400 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा पार कर दिया है।पहले सप्ताह 195,दूसरे में 116 और आज 141 वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने जेल भेजा है।अब तक कुल 442 लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं।मामले में एसपी सिटी का कहना है कि यह अपराध के खिलाफ पुलिस की लड़ाई है जो अनवरत जारी रहेगी।

Body:बता दे कि आगरा के नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने चार्ज लेने के तत्काल बाद वारंटियों और वंचितों को तत्काल जेल भेजने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए थे।उनका कहना था कि अपराधी या तो जिला छोड़ दे या जेल में हों।उनकी इस मंशा का आदेश जारी होने के बाद आगरा की पुलिस भी हरकत में आ गयी और ऐसे अपराधियो के खिलाफ कार्यवक़्क़हि में जुट गई।इसी क्रम में शहर और देहात के थानों में पहले सप्ताह कुल 195,इसके बाद दूसरे सप्ताह 116 और आज 141 वंचित,वारंटी और अपराधी गिरफ्तार किये गए।आज 19 वांछित,101 एनबीडब्ल्यू,4लुटेरे मय माल बरामदगी के,307 और गैंगेस्टर के दो अभियुक्त,354 का एक अभियुक्त,1 अपराधी मय तमंचा और 3 जुआरी हिरासत में लिए गए और आज सभी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया।अभियान की जानकारी दे रहे एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने इसे पुलिस और अपराधी के बीच चलने वाली अनवरत लड़ाई बताते हुए हमेशा जारी रहने की बात कही है।

बाइट प्रशांत वर्मा एसपी सिटीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.